झालावाड़. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत रविवार को अपने निजी दौरे पर झालावाड़ जिले के कनवाड़ा गांव पहुंचे. कनवाड़ा गांव पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री शेखावत का इलाके के ग्रामीणों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. इसके बाद गजेंद्र सिंह शेखावत ने कनवाड़ा गांव स्थित श्री रामकुंड बालाजी मंदिर मे दर्शन किए.
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पहुंचे झालावाड़, कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना - Gajendra Singh Shekhawat
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत रविवार को झालावाड़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा.
इस दौरान मंदिर समिति के सदस्यों ने उनका साफा बांधकर और माल्यार्पण कर स्वागत किया. वहीं, केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कुछ देर मंदिर समिति के सदस्यों और ग्रामीणों से बातचीत भी की. इसके बाद गजेंद्र सिंह शेखावत गांव में आरएसएस के पदाधिकारी प्रकाश गुप्ता के पैतृक निवास पहुंचे जहां उनसे मुलाकात कर विभिन्न संगठनात्मक मुद्दों पर बातचीत की. इस दौरान उनके साथ पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी और भाजपा विधायक मदन दिलावर सहित संघ के कई पदाधिकारी भी साथ मौजूद रहे.
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने राजस्थान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गहलोत सरकार केंद्र पर वैक्सीन के मामले में आए दिन सवाल उठाती है जबकि ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ही दृढ़ इच्छाशक्ति थी, जिसके चलते इस तरह का विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम भारत में चल रहा है. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की संकल्पना है कि हर घर में स्वच्छ पीने का पानी उपलब्ध करवाए जाए, इसलिए जल जीवन मिशन की कार्ययोजना बनाई गई.
शेखावत ने कहा कि लेकिन दुर्भाग्य ये है कि राजस्थान सरकार इतनी बड़ी योजना को लेकर गंभीर नहीं है. जिसके चलते समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति के घरों तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाने का सपना गति नहीं पकड़ पा रहा है. मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का दोपहर 2 बजे वापस कोटा लौटने का कार्यक्रम है.