राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में तलवारबाजी, 2 युवक घायल - Jhalawar News

झालावाड़ में तलवार से हमला करने का मामला सामने आया है. यहां आधा दर्जन बदमाशों ने तलवार से हमला कर दिया. हमले में दो युवक घायल हुए हैं.

झालावाड़ न्यूज  तलवार से हमला  झालरापाटन न्यूज  क्राइम इन झालावाड़  crime in jhalawar  Jhalrapatan News  sword attack  Jhalawar News
हमले में 2 युवक घायल

By

Published : Jun 19, 2021, 4:30 PM IST

झालावाड़.झालरापाटन में तलवारबाजी की घटना सामने आई है, जिसमें दो व्यक्ति घायल हुए हैं. घटना झालरापाटन बस स्टैंड के समीप की बताई जा रही है. जहां पर करीब आधा दर्जन बदमाशों ने बस स्टैंड पर खड़े साजिद कुरैशी और सागर कुरैशी पर तलवार से हमला कर दिया. इस दौरान सागर कुरैशी के सिर और पेट में गंभीर चोट लगी है.

यह भी पढ़ें:कुत्ते की बेरहमी से पैर काटने वाले 2 लोग गिरफ्तार, दो की तलाश जारी

हमले के बाद घायलों को झालावाड़ के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं घटना के बाद जिला अस्पताल में भारी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई. ऐसे में कोतवाली थाना पुलिस और झालरापाटन थाना पुलिस ने अस्पताल में पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया.

हमले में 2 युवक घायल

घायल साजिद कुरैशी ने बताया, वह शनिवार दोपहर में झालरापाटन बस स्टैंड पर खड़ा था. इसी दौरान वहां रवि और कौशल के साथ करीब आधा दर्जन बदमाश वहां पर आए और सीधे उन पर तलवार से हमला कर दिया. ऐसे में उन्होंने पास ही में स्थित एक घर में घुसकर अपनी जान बचाई. सागर के पेट और सिर में गंभीर घाव लगे हैं, जिसके बाद घायल अवस्था में उनको झालावाड़ जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details