झालावाड़.शहर में अलग-अलग मामलों में दो युवकों ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. जिनमें से एक ने काम धंधा नहीं चलने से परेशान होकर आत्महत्या की, वहीं दूसरे ने कर्जे से परेशान होकर अपनी जान दे दी. जिसके बाद पुलिस ने दोनों के शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए है. जिनका पोस्टमार्टम करके शव परिजनों को सौंपा जाएगा.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार झालावाड़ शहर की मास्टर कॉलोनी निवासी 28 वर्षीय विनोद शर्मा ने घर में ही पर्दे का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक युवक कप प्लेट का काम करता था, लेकिन कोरोना के चलते काम पूरी तरह से बंद हो रखा था. जिससे युवक काफी खराब आर्थिक स्थिति से गुजर रहा था. वहीं 2 महीने पहले ही मृतक के पिता की भी मौत हुई थी. ऐसे में पिता की मौत के गम और खराब आर्थिक स्थिति से परेशान होकर अब युवक ने भी आत्महत्या कर ली. जिससे परिवार शोक में डूब गया है.