राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: शहर काजी पर दो युवकों ने किया हमला, अस्पताल में भर्ती - पुलिस ने मामला दर्ज किया

जिले में शहर काजी अब्दुल रहमान के ऊपर दो युवकों द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है. जिसमें हमले के दौरान शहर काजी के हाथ और पैर में चोट आई है.

शहर काजी पर हमला, Attack on city Kazi

By

Published : Sep 27, 2019, 11:06 PM IST

झालावाड़.जिले में शहर काजी अब्दुल रहमान के ऊपर दो युवकों द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है. जिसमें हमले के दौरान शहर काजी के हाथ और पैर में चोट आई है. फिलहाल शहर काजी का झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना कर दी है.

शहर काजी पर दो युवकों ने किया हमला

शहर काजी ने बताया कि वह बच्चों को पढ़ाने के लिए जा रहे थे तभी मस्तान शाह मस्जिद के पास पीछे से बाइक सवार मोनू उर्फ माइकल और निजाम नाम के दो युवक आए और उन्होंने लाठी से वार कर दिया. जिसके चलते वह जमीन पर नीचे गिर गए. जिसके बाद उन्होंने दो-तीन बार और मारा.

पढे़ं- युवा कैडर ट्रेनियों को सिखाई जाएगी राष्टवाद की थ्योरी : अजीत सिंह

ऐसे में शहर काजी ने पास ही की दुकान में घुस कर अपनी जान बचाई. जिसके बाद लोगों ने उन्हें झालावाड़ अस्पताल में भर्ती करवाया जहां शहर काजी का उपचार जारी है. वहीं कोतवाली थाने के सीआई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि मारपीट का मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम रवाना कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details