राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: दलित महिला के साथ छेड़छाड़ के मामले में दो युवक गिरफ्तार - झालावाड़ में छेड़छाड़

झालावाड़ में दलित महिला के साथ बीते 6 महीनों से छेड़छाड़ कर रहे 2 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता ने थाने में आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था, लेकिन मेडिकल जांच में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई थी. वहीं आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की गई, तो छेड़छाड़ की बात उन्होंने कबूल की है.

molesting Dalit woman, accused of molestation arrested
दलित महिला के साथ छेड़छाड़ के मामले में दो युवक गिरफ्तार

By

Published : Oct 6, 2020, 8:33 PM IST

झालावाड़. शहर में किराये के मकान में रहने वाली दलित महिला के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में पुलिस ने 2 युवकों को गिरफ्तार किया है. एससी/एसटी सेल के पुलिस उपाधीक्षक गोपाल लाल मीणा ने बताया कि झालावाड़ शहर में किराये से रहने वाली एक दलित महिला के साथ छेड़छाड़ के मामले में बंटी उर्फ मांगीलाल कहार और विनोद उर्फ गोटिया कहार को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि पीड़िता ने अपने पति के साथ महिला थाने में पहुंचकर दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था, जिसके बाद पुलिस ने महिला का मेडिकल करवाते हुए मामले की जांच की. जिसमें महिला के साथ दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई. वहीं पुलिस ने आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की. जिसमें छेड़छाड़ की बात सामने आई है. जिसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पढ़ें-जोधपुरः अपहरण के बाद नशीला पदार्थ पिलाकर नबालिग से दुष्कर्म, मामला दर्ज

पुलिस ने बताया कि महिला अपने पति व दो बच्चों के साथ झालावाड़ शहर में किराये के कमरे में रह रही थी. ऐसे में उनके ही पड़ोस के 2 युवकों के द्वारा बीते 6 महीनों से छेड़छाड़ की जा रही थी. ऐसे में मामला दर्ज होने के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details