झालावाड़. शहर में किराये के मकान में रहने वाली दलित महिला के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में पुलिस ने 2 युवकों को गिरफ्तार किया है. एससी/एसटी सेल के पुलिस उपाधीक्षक गोपाल लाल मीणा ने बताया कि झालावाड़ शहर में किराये से रहने वाली एक दलित महिला के साथ छेड़छाड़ के मामले में बंटी उर्फ मांगीलाल कहार और विनोद उर्फ गोटिया कहार को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि पीड़िता ने अपने पति के साथ महिला थाने में पहुंचकर दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था, जिसके बाद पुलिस ने महिला का मेडिकल करवाते हुए मामले की जांच की. जिसमें महिला के साथ दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई. वहीं पुलिस ने आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की. जिसमें छेड़छाड़ की बात सामने आई है. जिसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.