झालावाड़. जिले के असनावर थाना क्षेत्र में एक गर्भवती सहित दो महिलाओं ने पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. महिलाओं के शरीर पर गंभीर चोट के निशान हैं. ऐसे में महिलाएं न्याय की गुहार लगाते हुए शुक्रवार को एसपी कार्यालय पहुंची.
महिलाओं ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप पढ़ें- अलवर में खाकी फिर शर्मसार: पुलिस कांस्टेबल दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार, 2 महीने तक मामला दबाती रही पुलिस
महिलाओं ने आरोप लगाया कि असनावर थाना पुलिस ने उनपर लाठियां बरसाई, जिसके चलते दोनों महिलाएं घायल हो गई. महिलाओं के पैरों में गंभीर चोटें आई हैं, जिसके बाद महिलाएं न्याय की उम्मीद में जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची.
महिलाओं ने बताया कि असनावर थाना पुलिस गुरुवार रात को 10 बजे जुआरियों को पकड़ने के लिए कस्बे के माताजी मोहल्ले में आई थी. इसी दौरान खाना खाकर वह दोनों भी टहलने के लिए घर के बाहर निकली थी. ऐसे में पुलिस को आता देख जुआरी तो मौके से भाग गए, लेकिन गुस्साई पुलिस ने घर के बाहर चबूतरे पर बैठे महिलाओं के भाइयों के साथ मारपीट शुरू कर दी.
पढ़ें-भीलवाड़ा: लुटेरी दुल्हन चढ़ी पुलिस के हत्थे, दुल्हन सहित 5 गिरफ्तार
इस दौरान महिलाएं उनके पास गई तो पुलिस वालों ने महिलाओं के साथ भी बेरहमी से मारपीट की, जिसकी वजह से महिलाओं के शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं. महिलाओं ने बताया कि इस दौरान पुलिसकर्मियों के साथ एक भी महिला पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थी. ऐसे में महिला पुलिसकर्मी ही उनके साथ मारपीट करते रहे, जिसके बाद पुलिसकर्मी उनके भाइयों को उठाकर ले गए. साथ ही उनके पास जितने पैसे थे वह भी साथ में ले गए. ऐसे में महिलाएं आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंची.