राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नारियल की आड़ में गांजे की तस्करी करते 2 तस्कर गिरफ्तार, 790 किलो गांजा जब्त - Hemp smuggling

झालावाड़ पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 790 किलो गांजा जब्त किया है. दो तस्करों को गिरफ्तार करते हुए एक ट्रक को भी जब्त किया है.

गांजे की तस्करी  क्राइम इन झालावाड़  अवैध कार्य  क्राइम न्यूज  jhalawar news  crime in rajasthan  crime news  Illegal drugs  Hemp smuggling
790 किलो गांजा बरामद

By

Published : May 11, 2021, 4:03 PM IST

Updated : May 11, 2021, 5:17 PM IST

झालावाड़.अवैध मादक पदार्थ गांजा के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. स्पेशल टीम, सदर थाना पुलिस और डग थाना पुलिस ने नारियल की आड़ में गांजे की तस्करी करते दो तस्करों को गिरफ्तार कर 790 किलो अवैध गांजा बरामद किया है. साथ ही ट्रक को भी जब्त कर लिया है.

790 किलो गांजा बरामद

एसपी डॉ. किरण कंग सिद्धू ने बताया, जिले भर में अवैध मादक पदार्थ तस्करों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में लॉकडाउन के दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों मे विशेष निगरानी रखी जा रही थी. ऐसे में पुलिस टीम को सूचना मिली, झालावाड़ जिले से होकर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है. इस पर पुलिस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से टीम गठित कर बीरियाखेड़ी तिराहे पर सुनेल रोड के पास नाकाबंदी की.

यह भी पढ़ें:जोधपुर में गांजे की सिगरेट बेचते एक व्यक्ति गिरफ्तार

इस दौरान ट्रक को रोककर जब पुलिस ने उसमें तलाशी ली तो ट्रक में भरे हरे कच्चे नारियल की आड़ में छुपाकर रखे गए अवैध गांजे के कुल 28 कट्टे बरामद हुए, जिसमें 790 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा भरा हुआ था. इस पर पुलिस टीम ने ट्रक में सवार दो तस्करों जाकिर अब्बासी निवासी रामगंजमंडी जिला कोटा और किशन सिंह सोंधिया निवासी भटवाड़ा थाना पगारिया जिला झालावाड़ को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें:जयपुर : अवैध मादक पदार्थ के साथ तस्कर गिरफ्तार, 1 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद

ट्रक में इन तस्करों के पास मिली माल बिल्टी में यह माल आंध्र प्रदेश से अजमेर ले जाना अंकित हुआ है. वहीं प्रारंभिक पूछताछ में इन तस्करों ने यह मादक पदार्थ उड़ीसा से लाना बताया है. पूरे मामले में पुलिस टीम इन तस्करों से गहन पूछताछ कर रही है, जिसमें इनके पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सकेगा.

Last Updated : May 11, 2021, 5:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details