राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में 3 किलो अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

झालावाड़ में पुलिस ने तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. तीन किलो अफीम के साथ 2 लोगों गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

गिरफ्तार आरोपियों के साथ पुलिस

By

Published : Jun 14, 2019, 10:59 PM IST

झालावाड़.कोतवाली थाना पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 3 किलो अफीम बरामद की गई है. दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.

झालावाड़ में 3 किलो अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

दरअसल शुक्रवार को झालावाड़ कोतवाली पुलिस ने कोटा रोड के समीप स्थित देवरी घटा गांव से 2 लोगों को गिरफ्तरा किया है. जिनके पास से 3 किलो अफीम बरामद की गई है. मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी अतुल साहू ने बताया कि कोटा आईजी व झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके जिसके तहत आज झालावाड़ के कोतवाली थाने ने आज एक कार्रवाई की है. पुलिस ने दो तस्करों को कोटा रोड पर देवरीघटा में से गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने दोनों तस्करों से तीन किलो अफीम भी बरामद की है. तस्करों से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल, दो मोबाइल व एक हजार रुपए भी बरामद किए हैं. गिरफ्तार तस्करों में धन्ना लाल भील व बालचंद लोहार दोनों झालावाड़ की सुनेल थाने के रहने वाले हैं. डीएसपी साहू ने बताया कि दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज करते हुए अनुसंधान किया जा रहा है. साहू ने बताया कि दोनों तस्करों से पूछताछ की जा रही है कि अवैध मादक पदार्थ कहां से लाया गया और कहां पर सप्लाई होना था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details