अकलेरा (झालावाड़). जिले के घाटोली थाना क्षेत्र के ल्हास गांव में मंगलवार रात को बाइक सवार दो लोगों को एक ट्रैक्टर चालक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसके चलते बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई. वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को मोर्चरी में पहुंचा. जहां पोस्टमार्टम कराकर मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिए.
सहायक पुलिस उपनिरीक्षक भंवर सिंह चौहान ने बताया कि सरेडी गांव निवासी छीतर लाल मीणा अपने साथी मोहनलाल के साथ बाइक से खानपुरीया गांव अपनी बहन से मिलने के लिए गया था. लेकिन रात में वापस लौटने के दौरान ल्हास गांव की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर ने तलाई के सामने स्थित पुलिया के नजदीक उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी.