राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: अदालत परिसर में दो पक्षों में मारपीट, जमकर चले लात घूंसे - fight in Jhalawar court

झालावाड़ न्यायालय परिसर में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई. इस दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर लात घूंसे चले. जानकारी के अनुसार नवविवाहित जोड़ा पुलिस प्रोटेक्शन की मांग को लेकर न्यायालय परिसर में अपने वकील के पास आए थे. इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया और मारपीट शुरू हो गई.

fight in the court premises, fight in Jhalawar court, clash in jhalawar court premises
अदालत परिसर में दो पक्षों में मारपीट

By

Published : Jul 3, 2020, 4:58 PM IST

झालावाड़. जिले के न्यायालय परिसर में शुक्रवार दोपहर को दो पक्षों के बीच जमकर लात घूंसे चल गए. जानकारी के अनुसार नवविवाहित जोड़ा पुलिस प्रोटेक्शन की मांग को लेकर न्यायालय परिसर में अपने वकील के पास आए थे. इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया और मारपीट शुरू हो गई.

अदालत परिसर में दो पक्षों में मारपीट

ये हंगामा उस वक्त हुआ जब अंतरजातीय विवाह करने के बाद नवविवाहित जोड़ा पुलिस प्रोटेक्शन की मांग के लिए अपने वकील से मिलने पहुंचा था. इस दौरान लड़के और लड़की के पक्षों में आपस में बहस हुई और स्थिति लात घूंसों तक पहुंच गई. जिसके बाद घटनास्थल पर मौजूद भीड़ ने दोनों पक्षों को अलग किया.

पढ़ें-इनामी डकैत लुक्का को पुलिस ने दबोचा, राजस्थान के टॉप 10 अपराधियों में था शुमार

नवविवाहित जोड़े के वकील ने बताया कि झालरापाटन निवासी जोड़ा उनके पास जिला पुलिस अधीक्षक को सुरक्षा के लिए प्रार्थना पत्र लिखवाने आया था. पक्षकार के वकील ने बताया कि युवा जोड़ा कई दिनों से एक साथ रह रहा था, जो शादी होने के बाद पुलिस प्रोटेक्शन की मांग को लेकर अदालत में उनसे मिलने आया था.

लेकिन इस दौरान लड़की के परिवार के लोग आए और लड़की को जबरदस्ती अपने साथ ले जाने लगे. तभी दोनों पक्षों की आपस में बहस होने लगी और अदालत परिसर में हंगामा खड़ा हो गया. इस दौरान दोनों परिवार के लोगों के बीच मारपीट शुरू हो गई. जिसमें लड़की के परिवार के लोगों ने लड़के और लड़की के साथ भी बदसलूकी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details