झालावाड़.असनावर थाना क्षेत्र में दो बालिकाएं उजाड़ नदी में डूब गईं. जिसके बाद दोनों बालिकाओं के शवों को नदी से एसडीआरएफ की टीम ने निकाल बाहर निकाला. दोनों बालिकाओं की उम्र क्रमश 14 साल और 12 साल बतायी जा रही है.
असनावर थाना पुलिस ने बताया कि बड़ोदिया गांव निवासी दो छोटी बच्चियां अपने घर से बिना बताए लापता हो गई थीं. जिनको परिजनों और गांव वालों ने काफी देर तक ढूंढा, लेकिन वे नहीं मिलीं. आखिरकार, उजाड़ नदी के किनारे दोनों बालिकाओं की चप्पल और कपड़े मिले. जिसके बाद ग्रामीणों ने बालिकाओं के नदी में डूबने की आशंका के चलते पुलिस को सूचना दी. जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और झालावाड़ से एसडीआरएफ की टीमों को बुलाया गया. ऐसे में एसडीआरएफ की टीम ने दोनों बालिकाओं के शवों को उजाड़ नदी से निकाल लिया है.