राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: उजाड़ नदी में डूबने से दो बालिकाओं की मौत - झालावाड़ की उजाड़ नदी

झालावाड़ की उजाड़ नदी में दो बालिकाओं की डूबने से मौत हो गई. दोनों बच्चियां अपने घर से गायब हो गई थीं. जिसके बाद उनकी लाश नदी में मिली.

Jhalawar news, राजस्थान न्यूज
उजाड़ नदी में डूबकर बालिकाओं की मौत

By

Published : Sep 10, 2020, 1:38 PM IST

झालावाड़.असनावर थाना क्षेत्र में दो बालिकाएं उजाड़ नदी में डूब गईं. जिसके बाद दोनों बालिकाओं के शवों को नदी से एसडीआरएफ की टीम ने निकाल बाहर निकाला. दोनों बालिकाओं की उम्र क्रमश 14 साल और 12 साल बतायी जा रही है.

उजाड़ नदी में डूबकर बालिकाओं की मौत

असनावर थाना पुलिस ने बताया कि बड़ोदिया गांव निवासी दो छोटी बच्चियां अपने घर से बिना बताए लापता हो गई थीं. जिनको परिजनों और गांव वालों ने काफी देर तक ढूंढा, लेकिन वे नहीं मिलीं. आखिरकार, उजाड़ नदी के किनारे दोनों बालिकाओं की चप्पल और कपड़े मिले. जिसके बाद ग्रामीणों ने बालिकाओं के नदी में डूबने की आशंका के चलते पुलिस को सूचना दी. जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और झालावाड़ से एसडीआरएफ की टीमों को बुलाया गया. ऐसे में एसडीआरएफ की टीम ने दोनों बालिकाओं के शवों को उजाड़ नदी से निकाल लिया है.

यह भी पढ़ें.राजस्थान : रोजगार के अभाव में युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

असनावर पुलिस ने बताया कि बड़ोदिया गांव के रहने वाले रामलाल की 14 साल की पुत्री सुनीता और नारायण गुर्जर की 12 साल की पुत्री लक्ष्मी की डूबने से मौत हो गई है. जिनके शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. दोनों बालिकाओं की मौत से गांव में मातम पसर गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details