राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: अवैध हथियारों से डराकर वाहन छुड़ाने वाले 2 फाइनेंसकर्मी गिरफ्तार - Jhalawar Police News

झालावाड़ में हथियारों का डर दिखाकर वाहन मालिकों से वाहन छुड़ाने वाले 2 फाइनेंसकर्मी को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के पास से 1 पिस्टल और 6 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.

Finance personnel arrested in Jhalawar,  Jhalawar police action
2 फाइनेंसकर्मी गिरफ्तार

By

Published : Jan 24, 2021, 8:29 PM IST

झालावाड़. जिला पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिले की कोतवाली थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने 2 फाइनेंसकर्मियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही अवैध पिस्टल और 6 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.

2 फाइनेंसकर्मी गिरफ्तार

झालावाड़ कोतवाली थाना अधिकारी बलवीर सिंह ने बताया कि आगामी नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष नाकाबंदी और गश्त की जा रही है. ऐसे में पुलिस को सूचना मिली कि कोटा जिले के सुकेत से एक मोटरसाइकिल पर इकराम खान और आसिफ खान नाम के दो युवक आ रहे हैं, जिनके पास अवैध हथियार है.

पढ़ें-सीकर: पाटन थाना इलाके के एक कुएं में मिला 14 साल की नाबालिग का शव

बलवीर सिंह ने बताया कि जिला स्पेशल टीम और कोतवाली थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दोनों को पकड़ा. साथ ही इकराम के पास से 1 अवैध पिस्टल और 6 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए. ऐसे में पुलिस ने अवैध हथियारों को जब्त कर लिया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल, आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि आरोपी साई कृपा फाइनेंस कंपनी के लिए काम करता है, जिसमें ये जो वाहन मालिक किस्त जमा नहीं कराते हैं उनको अवैध हथियारों से डराकर उनसे वाहन छुड़ाकर लाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details