झालावाड़. जिले में शुक्रवार के दिन बारिश का जबरदस्त कहर देखने को मिला. दो अलग-अलग जगहों पर दो किसानों की मौत हो गई है. सारोला कला कस्बे में जहां आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई. वहीं, बकानी में भी तेज बारिश के चलते टीन शेड के नीचे दबने से एक किसान की मौत होने का मामला सामने आया है.
सारोला कला थाना अधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया कि कस्बे के उमरिया रोड पर बजरंग लाल माली नाम का किसान अपने खेत पर काम कर रहा था. ऐसे में वहां पर एक झोपड़ी के ऊपर बिजली गिरी, जिससे किसान झुलस गया. जिसे सारोला अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है.