डग (झालावाड़).डग थाना क्षेत्र के हरनावदा धतुरिया गांव के बीच कुंडिया डूंगर के समीप दो बाइकों की आमने सामने से टक्कर हो गई. इस दौरान दो लोगों की मौत, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं गंभीर रूप से घायल युवक को डग अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर कोटा रेफर किया गया.
पुलिस के मुताबिक, पोडली गांव निवासी सज्जन सिंह और रमेश, लाल कुंडिया डूंगर के समीप आपस में बाइक लेकर टकरा गए. मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. वहीं इनके साथ बैठा युवक कमल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रेफर कर दिया गया. वहीं दोनों मृतक के शव को डग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए, जहां उन्हें पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया. डग पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है. वहीं घटनास्थल से दोनों बाइक को पुलिस ने जब्त कर डग थाने पहुंचाया.