राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में दो बाइकों की आमने सामने से टक्कर, 2 की मौत...1 गंभीर घायल - सड़क हादसे में मौत

झालावाड़ के डग में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है. यह हादसा दो बाइकों की आपस में टक्कर के चलते हुआ. इस दौरान दो लोगों की मौत और एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है.

Collision With two Bikes In jhalawar  jhalawar news  road accident  death in accident  झालावाड़ न्यूज  सड़क हादसा  सड़क हादसे में मौत  झालावाड़ में सड़क हादसा
2 की मौत...1 गंभीर घायल

By

Published : Jun 5, 2021, 4:12 PM IST

डग (झालावाड़).डग थाना क्षेत्र के हरनावदा धतुरिया गांव के बीच कुंडिया डूंगर के समीप दो बाइकों की आमने सामने से टक्कर हो गई. इस दौरान दो लोगों की मौत, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं गंभीर रूप से घायल युवक को डग अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर कोटा रेफर किया गया.

पुलिस के मुताबिक, पोडली गांव निवासी सज्जन सिंह और रमेश, लाल कुंडिया डूंगर के समीप आपस में बाइक लेकर टकरा गए. मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. वहीं इनके साथ बैठा युवक कमल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रेफर कर दिया गया. वहीं दोनों मृतक के शव को डग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए, जहां उन्हें पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया. डग पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है. वहीं घटनास्थल से दोनों बाइक को पुलिस ने जब्त कर डग थाने पहुंचाया.

यह भी पढ़ें:अलवर : जेसीबी और बाइक की भिड़ंत में बाइक चालक की मौत, 2 अन्य घायल

वहीं हरनावदा सरपंच प्रतिनिधि भग्गू सिंह ने बताया, पोडली निवासी सज्जन सिंह और रमेश लाल दोनों आमने सामने कुंडिया डूंगर के समीप टकरा गए, जिसके चलते दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. डग थाना पुलिस को सूचित किया गया. मौके पर पुलिस पहुंची पुलिस ने पंचनामा तैयार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details