राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: राजस्थान दिवस पर दो दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन - जिला कलेक्टर हरि मोहन मीना

झालावाड़ में मंगलवार को राजस्थान दिवस के अवसर पर दो दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस दौरान जिला कलेक्टर हरि मोहन मीना ने भी राजस्थान दिवस के अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया. प्रदर्शनी में झालावाड़ के जलदुर्ग गागरोन, कोल्वी बौद्ध गुफाएं, राजकीय संग्रहालय, भवानी नाट्यशाला सहित अन्य का प्रदर्शन किया गया.

झालावाड़ की ताजा हिंदी खबरें, Exhibition opening in jhalawar
राजस्थान दिवस पर दो दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन

By

Published : Mar 30, 2021, 8:02 PM IST

झालावाड़. राजस्थान दिवस के अवसर पर आमजन को राजस्थान के इतिहास, संस्कृति और विकास से रूबरू करवाने के लिए मंगलवार को जिला प्रशासन, सूचना एवं जनसम्पर्क और पयर्टन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मिनी सचिवालय स्थित ऑडिटोरियम में इतिहास, कला, संस्कृति और विकास पर आधारित दो दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.

महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की जिला संयोजिका मीनाक्षी चन्द्रावत, अतिरिक्त जिला कलेक्टर दाताराम और जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामजीवन मीणा की ओर से फीता काटकर और दीप प्रज्ज्वलन कर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया.

इस दौरान जिला कलेक्टर हरि मोहन मीना ने भी राजस्थान दिवस के अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया. प्रदर्शनी में झालावाड़ के जलदुर्ग गागरोन, कोल्वी बौद्ध गुफाएं, राजकीय संग्रहालय, भवानी नाट्यशाला, सूर्य मन्दिर, दलहनपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में जयपुर का आमेर किला, स्टेच्यू सर्किल, राजस्थान विधानसभा, अमर जवान ज्योति, अल्बर्ट हॉल म्यूजियम, सिसोदिया रानी बाग, हवामहल, जलमहल, गलता जी मन्दिर, जोधपुर के मण्डोर गार्डन, मेहरानगढ़ किला, जसवंत थड़ा, उम्मेद भवन पैलेस, उदयपुर के राजमहल, लेक पैलेस, सज्जनगढ़ पैलेस, जूनागढ़ किला बीकानेर, किशोर सागर और सेवन वण्डर्स कोटा, सिलीसेढ़ झील और महल और बाला किला अलवर, कीर्ति स्तम्भ और जैन मन्दिर चित्तौडगढ़, भाण्डारेज की बावड़ी दौसा, धौलपुर की बावड़ी, विजयराज राजेश्वर मन्दिर डूंगरपुर, सोनार किला जैसलमेर, सोजत किला पाली, दिलवाड़ा मन्दिर सिरोही, किराड़ू टेम्पल बाड़मेर, शिव मन्दिर अर्थुना बांसवाड़ा, जलमहल डीग भरतपुर सहित कोरोना जागरूकता संबंधित विशेष सामग्री आदि का प्रदर्शन किया गया है.

पढ़ें -इंडियन मुजाहिदीन के 12 आतंकियों को आजीवन कारावास, एक बरी

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार यादव, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के सह संयोजक आमिर खान, जलग्रहण विकास और भू-संरक्षण विभाग के अधीक्षण अभियंता जीतमल नागर, कृषि विभाग के उपनिदेशक कैलाश चन्द मीणा, संग्रहाध्यक्ष महेन्द्र निम्हल, पर्यटन अधिकारी सिराज कुरैशी, सूचना और विज्ञान अधिकारी बादल अग्रवाल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details