झालावाड़.जिले के बारां मेगा हाईवे पर रविवार शाम को एक दर्दनाक हादसा हुआ. जिसमें कार की टक्कर से बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद मृतकों के शव झालावाड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए है. बता दें कि मृतक भाइयों में राजेंद्र कुमार मीणा भारतीय सेना में पैरा कमांडो है और वर्तमान में जयपुर में पोस्टेड था. फिलहाल वह अपने गांव में छुट्टियां मनाने के लिए आया हुआ था.
पुलिस का कहना है कि खानपुर के लडानिया गांव के निवासी राजेंद्र मीणा और ब्रजराज मीणा झालावाड़ से अपने गांव की तरफ जा रहे थे. तभी रास्ते में एक कार ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई. घटनास्थल पर मौजूद लोग दोनों भाइयों को झालावाड़ अस्पताल में भी लेकर आए लेकिन डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया.