झालावाड़. जिले में पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देश पर अवैध हथियार और अवैध शराब की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत उन्हेल पुलिस ने दो बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.
पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए एक देशी कट्टा और 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की है. साथ ही दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार उन्हेल पुलिस ने गश्त के दौरान उन्हेल चोमेला मार्ग पर बेड़ला फंटे के समीप जाते हुए एक व्यक्ति को रोककर तलाशी ली तो उसके पास से पुलिस को देशी कट्टा बरामद हुआ. जिसके बाद पुलिस ने टोकड़ा कंजर डेरा निवासी राजू लाल को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.