राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: 20 लीटर अवैध शराब और देशी कट्टे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार - Case registered in Arms Act

पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देश पर जिले में अवैध हथियार और अवैध शराब की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत उन्हेल पुलिस ने दो बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए एक देशी कट्टा और 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की है.

अवैध शराब और देशी कट्टे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, Two accused arrested with illegal liquor and illegal weapon

By

Published : Oct 18, 2019, 6:21 AM IST

झालावाड़. जिले में पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देश पर अवैध हथियार और अवैध शराब की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत उन्हेल पुलिस ने दो बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.

अवैध शराब और देशी कट्टे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए एक देशी कट्टा और 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की है. साथ ही दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार उन्हेल पुलिस ने गश्त के दौरान उन्हेल चोमेला मार्ग पर बेड़ला फंटे के समीप जाते हुए एक व्यक्ति को रोककर तलाशी ली तो उसके पास से पुलिस को देशी कट्टा बरामद हुआ. जिसके बाद पुलिस ने टोकड़ा कंजर डेरा निवासी राजू लाल को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

पढ़े: नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी का उदयपुर से खास नाता...यहीं से की थी अपने काम की शुरुआत

वहीं, दूसरा मामला कीटिया टोकड़ा मार्ग के बीच गश्त के दौरान का है. जहां पुलिस ने एक व्यक्ति को रोका तो वह भागने लगा. जिसका पीछा कर पकड़ने पर उसके पास से 20 लीटर अवैध हथकढ़ कच्ची शराब बरामद हुई. जिसे पुलिस ने मौके से जब्त कर आरोपी कुशाल लाल कंजर को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी कुशाल लाल कंजर टोकड़ा कंजर डेरा का रहने वाला है. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर एक्साइज एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details