राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Jhalawar Road accident : स्कूल बस पलटने से 12 बच्चे और कंडक्टर घायल, इलाज जारी - Rajasthan Hindi News

झालावाड़ में स्कूल बस पलटने से 12 बच्चे और कंडक्टर घायल हो गए. बस में करीब (School Bus overturned in Jhalawar) 30 बच्चे सावर थे. बताया जा रहा है कि ड्राइवर की लापरवाही के चलते बस अनियंत्रित होकर पलट गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Jhalawar Road accident
झालावाड़ में स्कूल बस पलटी

By

Published : Jul 19, 2022, 6:39 PM IST

झालावाड़.जिले के मिनी सचिवालय के सामने एक निजी बस बच्चों को स्कूल ले जाते समय (School Bus overturned in Jhalawar) अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में सवार 30 में से 12 बच्चे और बस कंडक्टर हादसे में घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस में सवार बाकि बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है.

झालावाड़ डीएसपी बृजमोहन मीणा ने बताया कि लेसिक स्कूल की निजी बस करीब 30 बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी. इस दौरान बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 12 बच्चे और कंडक्टर घायल हो गए. जिन्हें जिला अस्पताल झालावाड़ भर्ती कराया गया है, जिनका उपचार जारी है. वहीं मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच कर रही है.डीएसपी ने बताया कि ओवर स्पीड होने के चलते बस अनियंत्रित होकर पलट गई. मामले की जांच की जा रही है.

पढ़ें. Dholpur Road accident : ट्रैक्टर-ट्रॉली बेकाबू होकर पलटी, 12 स्कूली बच्चे घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details