झालावाड़. जिले के अकलेरा भोपाल मार्ग पर मंगलवार को अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों टक्कर मार दी. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया. हादसे में बाइक सवार दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बाइक चालक युवक घायल हो गया. हादसे में मृतक दोनों महिलाएं रिश्ते में मां और बेटी बताई जा रही हैं.
पुलिस ने बताया कि तीनों लोग बाइक पर सवार होकर कामखेड़ा की ओर बालाजी के दर्शन करने जा रहे थे. मामले की जानकारी देते हुए भालता थानाधिकारी अमरनाथ योगी ने बताया कि मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिला निवासी युवक दिनेश अपनी सास शीलाबाई और साली राधाबाई को बाइक पर बिठाकर कामखेड़ा बालाजी के दर्शन कराने ले जा रहा था. इस दौरान सरहदी से सरड़ा जोड़ के बीच एनएच 52 पर पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.