झालावाड़. जिला अस्पताल में नर्सिंग कर्मियों ने अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस मनाया. इस अवसर पर नर्सेज दिवस की संध्या पर अस्पताल में कार्यरत नर्सिंग कर्मियों ने कोरोना काल में अपनी सेवाएं देते हुए जान गंवाने वाले नर्सिंग कर्मियों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी. साथ ही नर्सिंग की जन्म दात्री फ्लोरेंस नाइटेंगल को भी याद किया.
नर्सेज संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव ने बताया कि वह शरीर से तो अपनी सेवाएं दे रहे हैं. ऐसे में नर्सिंग दिवस पर उन्होंने रक्तदान करके भी लोगों का जीवन बचाने का प्रयास किया है. इसके अलावा उन्होंने अपने वह साथी जो कोरोना काल में पीड़ित मानवता की सेवा करते हुए शहीद हो गए, उनको श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने बताया कि कोरोना काल में तमाम मुश्किलों के बावजूद न तो उनका हौसला कम हुआ है, न ही उनकी हिम्मत टूटी है. उन्हें सिर्फ दुख इस बात का होता है कि ऑक्सीजन, बेड्स और अन्य संसाधनों के अभाव में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं.