राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: बच्चों से भरी स्कूल बस पर गिरा पेड़, बाल-बाल बचे - झालावाड़ न्यूज

झालावाड़ के रलायता टोल टैक्स के पास बच्चों के स्कूल बस पर पेड़ गिर गया. जिसके चलते बस का ऊपरी हिस्सा छतिग्रस्त हो गया. गनीमत रही की हादसे में किसी बच्चें को चोट नहीं आई. वहीं, ड्राइवर और कंडक्टर को हल्की चोटे आयी है.

tree fall on school bus ,झालावाड़ में स्कूल बस पर गिरा पेड़

By

Published : Aug 21, 2019, 10:21 PM IST

झालावाड़.शहर के भवानी मंडी रोड के टोलटैक्स के पास बच्चों से भरी हुई स्कूल बस पर पेड़ गिर गया. जिसके चलते बस के ऊपर का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. गनीमत रही कि पेड़ बस के आगे के हिस्से पर गिरा नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. फिलहाल घटना में किसी भी बच्चे के चोट नहीं लगी और सभी बच्चे सुरक्षित है. वहीं, ड्राइवर और कंडक्टर को हल्कीं चोटें आयी है.

स्कूल बस पर गिरा पेड़

ये पढ़ें: झालावाड़ : पिछले 13 महीनों से भवानीमंडी नगरपालिका ने नहीं किया सफाई कर्मचारियों का भुगतान, कमर्चारियों ने दी धरने की चेतावनी

बता दें कि यह बस थर्मल पावर प्लांट के स्टाफ के बच्चों को झालावाड़ से ला रही थी. तभी रलायता टोल टैक्स के पास तेज हवा और बारिश के कारण एक पेड़ धराशाही होकर बस के ऊपर गिर गया. बस में 30 से 35 बच्चे बैठे हुए थे. गनीमत रही की पेड़ बस के आगे के हिस्से पर गिरा नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.

घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. परिजनों ने भी अपने बच्चों को सुरक्षित पाकर राहत की सांस ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details