राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: ट्रक की टक्कर से पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत - झालावाड़ में सड़क दुर्घटना

झालावाड़ के सदर थाना क्षेत्र में एक ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई. टक्कर मारकर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

Painful death of father and son in road accident, ajmer news, अजमेर न्यूज
सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र की हुई दर्दनाक मौत

By

Published : Jan 9, 2020, 7:51 PM IST

झालावाड़.जिले के सदर थाना क्षेत्र के बिलवाड़ी तिराहे पर एक सड़क दुर्घटना में पिता पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई. जिनके शवों को झालावाड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र की हुई दर्दनाक मौत

सदर थाने के हेड कांस्टेबल ने बताया कि गुरुवार को नांदियाखेड़ी गांव के नटूर लाल और उसका 6 वर्षीय बेटा प्रकाश झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में दवाई लेने के लिए आ रहे थे, तभी बिलवाड़ी तिराहे पर सामने से आ रहे एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें दोनों पिता पुत्र घायल हो गए. जिन्हें एसआरजी अस्पताल में लाया गया, जहां पिता नटूर लाल को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं उसके बेटे को एसआईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया जहां पर इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया.

पढ़ेंःझुंझुनूः हरियाणा रोडवेज बस और बोलेरो की भिड़ंत, तीन लोग घायाल

बता दें, कि दोनों पिता पुत्र के शवों को झालावाड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए. जहां पर शवों का पोस्टमार्टम करके उनके परिजनों को सौंपा जाएगा. पुलिस का कहना है कि टक्कर मारने वाला ट्रक घटनास्थल पर ही खड़ा है, जबकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गए. ऐसे में मामला दर्ज करते हुए अनुसंधान किया जाएगा और ट्रक चालक को पकड़ा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details