झालावाड़.जिले के सदर थाना क्षेत्र के बिलवाड़ी तिराहे पर एक सड़क दुर्घटना में पिता पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई. जिनके शवों को झालावाड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.
सदर थाने के हेड कांस्टेबल ने बताया कि गुरुवार को नांदियाखेड़ी गांव के नटूर लाल और उसका 6 वर्षीय बेटा प्रकाश झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में दवाई लेने के लिए आ रहे थे, तभी बिलवाड़ी तिराहे पर सामने से आ रहे एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें दोनों पिता पुत्र घायल हो गए. जिन्हें एसआरजी अस्पताल में लाया गया, जहां पिता नटूर लाल को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं उसके बेटे को एसआईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया जहां पर इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया.