झालावाड़. जिला परिषद के कार्यालय के बाहर रखे हुए ट्रांसफार्मर में गुरुवार को अचानक से आग लग गई. जिसके चलते जिला प्रमुख के शपथ ग्रहण समारोह में आए हुए लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद दमकल की गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
जिला परिषद में पदभार ग्रहण कार्यक्रम के दौरान धूं धूं कर जला ट्रांसफार्मर आगजनी की घटना के दौरान विद्युत विभाग की लापरवाही भी सामने आई. ट्रांसफार्मर से करीबन आधे घंटे तक आग जलती रही, लेकिन डिस्कॉम के अधिकारियों ने बिजली बंद नहीं की. ऐसे में ट्रांसफार्मर धूं-धूं कर जलता रहा. लोगों की शिकायत पर डिस्कॉम के कर्मचारियों ने लाइट बंद की और आग पर काबू पाया गया.
पढ़ें-गहलोत सरकार के 2 साल : कोरोना काल में ठप रहा पर्यटन लेकिन फिर भी रहीं ये बड़ी उपलब्धियां
बता दें कि झालावाड़ की जिला प्रमुख निर्वाचित हुई प्रेम बाई दांगी का पद भार ग्रहण समारोह आयोजित हो रहा था. जिसके चलते जिला पद भार ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए जिला परिषद कार्यालय में बड़ी संख्या में जिले भर से लोग आए हुए थे. ऐसे में जहां जिला परिषद कार्यालय के अंदर पद भार ग्रहण समारोह की तैयारियां चल रही थी. वहीं कार्यालय के अचानक से ट्रांसफार्मर में आग लग गई. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और कोई बड़ी घटना देखने को नहीं मिली है.