राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में पंचायती राज चुनाव को लेकर जोनल मजिस्ट्रेटों को दिया गया प्रशिक्षण - जोनल मजिस्ट्रेट प्रशिक्षण

झालावाड़ में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के लिए बुधवार को मिनी सचिवालय स्थित ऑडिटोरियम में जोनल मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव को लेकर जानकारी दी.

Jhalawar news, Panchayati Raj elections, zonal magistrates training
झालावाड़ में पंचायती राज चुनाव को लेकर जोनल मजिस्ट्रेटों को दिया गया प्रशिक्षण

By

Published : Nov 18, 2020, 10:06 PM IST

झालावाड़.जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के लिए बुधवार को मिनी सचिवालय स्थित ऑडिटोरियम में जोनल मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है. प्रशिक्षण कार्यक्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी दाताराम द्वारा उपखंड स्तर पर मॉनिटरिंग रिपोर्ट, वाहनों का उपयोग एवं नियंत्रण, पुलिस अधिकारियों के साथ संयुक्त भ्रमण, मतदान स्थल चुनाव प्रबंधन की जांच, लाउडस्पीकर का उपयोग एवं नियंत्रण के बारे में जानकारी दी गई है.

प्रशिक्षण में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामजीवन मीणा द्वारा परीक्षार्थियों को मौलिक एवं प्रैक्टिकल मार्गदर्शन प्रदान किया गया है. मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह गौड़ द्वारा कोविड-19 गाइडलाइन और आदर्श आचार संहिता की पालना के बारे में जानकारी दी गई है.

प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी हरिशंकर शर्मा द्वारा अधिकारिता क्षेत्र, कानून व्यवस्था, पुलिस प्रशासन के साथ तालमेल, कम्युनिकेशन प्लान, निर्वाचन कार्यक्रम पूर्व अनुभव आधारित सीख, अपडेट सूचनाओं की व्यवस्था, विशेष निर्देश, ईवीएम की जांच, रवानगी के समय मतदान दलों के ट्रैकिंग, संवेदनशील मतदान केंद्र, भयग्रस्त मतदाताओं की पहचान, मतदान की व्यवस्था, मतदान दलों की सुरक्षित एवं पूर्ण जानकारी सामग्री के साथ गंतव्य तक पहुंच, जिला कंट्रोल रूम से सतत संपर्क, क्रिटिकल मतदान केंद्र की पहचान आदि के बारे में जानकारी प्रदान की गई है.

यह भी पढ़ें-पंचायती राज चुनाव को लेकर BJP ने जारी किया ब्लैक पेपर 'कांग्रेस का काला चिट्ठा'...मेघवाल ने लगाए ये आरोप

स्टेट मास्टर ट्रेनर डॉ. हमीद अहमद द्वारा जोनल मजिस्ट्रेट की शक्तियां, मतदान दिवस के दायित्व, मतदान दल एवं मतदान की प्रक्रिया, मॉकपोल, लेआउट प्लान, पोलिंग स्टेशन के बाहर की व्यवस्था, पोलिंग एजेंट, इलेक्शन एजेंट और ईवीएम को तैयार करने की प्रक्रिया और कानूनी प्रावधान संबंधित जानकारी प्रदान की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details