राजस्थान

rajasthan

मेटो को दिया गया प्रशिक्षण, दो दिनों तक 500 मेट लेंगे ट्रेनिंग

By

Published : Feb 29, 2020, 3:36 AM IST

झालावाड़ के अकलेरा में ग्राम पंचायतों से आए हुए मेटो को मेट प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यह प्रशिक्षण 2 दिन तक चलेगा. इस दौरान 500 मेट उपस्थित रहे.

मेटो को दिया गया प्रशिक्षण, Training given to maits
मेटो को दिया गया प्रशिक्षण

झालावाड़ (अकलेरा). जिले के अकलेरा में महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों से आए हुए मेटो के लिए दो दिवसीय मेट प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है. इस दौरान 500 मेट उपस्थित रहे.

मेटो को दिया गया प्रशिक्षण

पढ़ें:जयपुर: साहित्य अकादमी पुरस्कार से नवाजे गए राजस्थानी लेखक रामस्वरूप किसान

पहले दिन संस्था के प्रतिनिधि ट्रेनर सांवरलाल जाट ने प्रशिक्षण में ई-मस्टरोल भरना, दैनिक मजदूरी की ग्रुप में रेट निकालना, मिट्टी के प्रकार कार्य नियोजन, ग्रुपटा स्कप माप, आवेदन की जानकारी पर प्रशिक्षण दिया. प्रैक्टिकल के तौर पर मेटो को कार्य स्थल पर ले जाकर कार्य विधि, जैसे चौकड़ी कैसे देना है, उसकी नाप, उसका मेजरमेन्ट निकालना, दैनिक मजदूरी की गणना और ग्रुप की मजदूरी की जानकारी दी जाएगी. उसके बाद मेटो की लिखित परीक्षा होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details