राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जब नदी की तेज बहाव में बहा ट्रैक्टर...फिर...देखें VIDEO - झालावाड़ बारिश न्यूज

झालावाड़ में लगातार बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं. घाटोली क्षेत्र की केलखोयरा नदी में तेज बहाव के चलते गुरुवार को एक ट्रैक्टर पलट गया. जबकि ट्रॉली, पुलिया में फंस गई. जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया.

Jhalawar Rain News, झालावाड़ न्यूज

By

Published : Aug 29, 2019, 6:14 PM IST

झालावाड़. जिले में हो रही लगातार बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं. गुरुवार को घाटोली क्षेत्र की केलखोयरा नदी में तेज बहाव के चलते एक ट्रैक्टर पानी में गिर गया. जबकि ट्राली नदी की पुलिया में फंस गई. जिसके चलते बड़ा हादसा होते-होते टल गया. हादसे के वक्त ट्रैक्टर में चार लोग सवार थे. जिन्हें स्थानीय लोगों ने निकाला. वहीं ट्रैक्टर को क्रेन की सहायता से निकाला गया.

झालावाड़ : तेज बहाव के कारण नदी में पलटा ट्रैक्टर

पढ़ें- राजस्थान में हथियार तस्करी को लेकर पुलिस सख्त, स्पेशल टीम के साथ CID सीबी कर रही कार्रवाई

घाटोली थानाधिकारी नेनुराम मीणा ने बताया कि एक ट्रैक्टर-ट्रॉली घाटोली की तरफ से पुलिया से होते हुए मध्य प्रदेश की तरफ जा रहा था. उसी दौरान नदी के तेज बहाव में ट्रैक्टर पुलिया के नीचे उतर गया जबकि ट्रॉली ऊपर ही अटक गई. इस पर ग्रामीणों के सहयोग से ट्रैक्टर पर सवार चार लोगों को निकाला गया और ट्रैक्टर को क्रैन की सहायता से निकाला गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details