राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: ट्रैक्टर चालक ने युवक को मारी टक्कर, मौके पर मौत...हिरासत में चालक - Jhalawar latest news

झालावाड़ में शनिवार को एक ट्रैक्टर ने एक युवक को टक्कर मार दी. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल, पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है.

Tractor hit a young man in Jhalawar,  Jhalawar latest news
ट्रैक्टर चालक ने युवक को मारी टक्कर

By

Published : Mar 13, 2021, 7:43 PM IST

झालावाड़. जिले के मंडावर थाना क्षेत्र के कोतलाघट्टी गांव में एक ट्रैक्टर चालक ने एक युवक को टक्कर मार दी. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को एसआरजी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां से पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ट्रैक्टर चालक ने युवक को मारी टक्कर

पढ़ें- डूंगरपुर: कार और मोटरसाइकिल की भिड़ंत, बाइक चालक की मौत

मंडावर थानाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि कोतलाघट्टी गांव निवासी रतीराम ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसका पुत्र अमरलाल उसके ट्रैक्टर को खड़ा करके घर आ रहा था. इसी बीच दोपहर को नोलाव की ओर से आ रहे एक ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही से चलाकर उसको टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया.

घटना की सूचना मिलने पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद परिजन और पुलिस उसे एसआरजी चिकित्सालय लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि टक्कर मारने के बाद चालक ट्रैक्टर को घटनास्थल पर ही छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. साथ ही ट्रैक्टर चालक के खिलाफ सड़क दुर्घटना की धाराओं में मामला दर्ज करते हुए उसे डिटेन कर लिया गया है.

पुलिस ने बताया कि मृतक के शव को एसआरजी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. जहां पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details