राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गर्भवती महिलाओं और बच्चों के पोषण स्तर को बढ़ाने के लिए पोषण माह का शुभारंभ - मिनी सचिवालय झालावाड़

झालावाड़ के मिनी सचिवालय में भारत सरकार द्वारा कुपोषण की दर में कमी लाने और गर्भवती महिलाओं तथा 6 साल तक की आयु के बच्चों के पोषण स्तर में सुधार करने के उद्देश्य से पोषण माह का शुभारंभ किया गया.

nutrition month started jhalawar, reduce malnutrition programme Jhalawar, पोषण माह शुरू झालावाड़, कुपोषण भारत सरकार प्रोग्राम झालावाड़

By

Published : Sep 5, 2019, 3:04 PM IST

झ लावाड़.भारत सरकार द्वारा नाटापन, दुबलापन एवं कुपोषण की दर में कमी लाने गर्भवती महिलाओं और 6 साल तक की आयु के बच्चों के पोषण स्तर में सुधार हेतु पोषण माह का शुभारंभ झालावाड़ के मिनी सचिवालय में किया गया. यह कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित किया गया.

झालावाड़ में हुआ पोषण माह का शुभारंभ

शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए नगर परिषद के सभापति मनीष शुक्ला ने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे पोषण अभियान में आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पूर्ण निष्ठा एवं जिम्मेदारी से कार्य करना होगा. प्रत्येक गर्भवती महिला, नवजात शिशु एवं किशोरी को संतुलित आहार खाने के लिए जागरूकता अभियान चलाना होगा.अतिरिक्त जिला कलेक्टर करतार सिंह पुनिया ने कहा कि कुपोषण का कारण गरीबी के साथ साथ जागरूकता का अभाव भी है.

यह भी पढ़ें. राजस्थान फिर दागदारः पति को बंधक बनाकर पत्नी के साथ सामूहिक दुष्कर्म...गहने भी लूटे

शुक्ला ने कहा कि पोषण माह मनाने का उद्देश्य सबको पोष्टिक आहार देने, खाना खाने से पूर्व और बाद में साबुन से हाथ धोने, खुले में शौच नहीं जाने और शौच के पश्चात साबुन से हाथ धोने के लिए गांव-गांव, ढाणी-ढाणी में, शिक्षकों, जनप्रतिनिधियों, कार्मिको एंव ग्रामीणों की मदद से जन जागरूकता अभियान चलाना होगा. उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि कुपोषण कार्यक्रम की जानकारी विद्यालय में आयोजित होने वाली प्रार्थना सभा में सभी बच्चों को दें.

यह भी पढ़ें. एम्बुलेंस नहीं पहुंची तो ग्रामीणों ने ट्यूब के ऊपर पलंग बांधकर करवाया महिला को नदी पार

बच्चें, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षक, और जनप्रतिनिधि इस अभियान को जन आंदोलन का रूप दें ताकि जिले को कुपोषण मुक्त बनाया जा सके. कार्यक्रम के दौरान दो गर्भवती महिलाओं की अन्नप्राशन और गोद भराई की रस्म पूर्ण की गई. वहीं बारां जिले से आई मंडली द्वारा नुक्कड़ नाटक "कदम से कदम मिलाएंगे, अच्छा खाना खिलाएंगे, कुपोषण मिटायेंगे" भी प्रस्तुत किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details