राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: अदालत परिसर में जानलेवा हमला, 3 लोग घायल - हिंदी न्यूज़

झालावाड़ में अदालत परिसर में हत्या के मामले में पेशी पर आए फरियादी पक्ष और आरोपी पक्ष में झगड़ा हो गया. इस दौरान जानलेवा हमले में 3 लोग घायल हो गए. कोतवाली थाने के सीआई बलबीर सिंह ने बताया कि 2 गंभीर घायलों को जिला एसआरजी अस्पताल में भेजवाया गया है. साथ ही मौका मुआयना कर हमलावरों की तलाश में टीमें रवाना की गई हैं.

अदालत में जानलेवा हमला, Jhalawar Crime News
झालावाड़ में अदालत परिसर में जानलेवा हमला

By

Published : Mar 1, 2021, 7:26 PM IST

झालावाड़. जिले के अदालत परिसर में हत्या के मामले में पेशी पर आए 2 पक्षों में झगड़ा हो गया, जिसमें फरियादी पक्ष ने आरोपी पक्ष पर जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान 3 लोग घायल हो गए. दो गंभीर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

झालावाड़ में अदालत परिसर में जानलेवा हमला

पढ़ें:अलवर: समुदाय विशेष के 6 लोगों के खिलाफ शीतला माता की मूर्ति खंडित कर गायब करने का मामला दर्ज

अचानक हुए इस मामले से अदालत परिसर और वकीलों में हड़कंप मच गया. ऐसे में पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने पर डीएसपी अमित कुमार और कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया. वहीं, हमलावरों की तलाश में पुलिस टीमें रवाना की गई हैं.

पढ़ें:डूंगरपुर बच्चा चोरी मामला: अस्पताल प्रशासन के खिलाफ फूटा आक्रोश, महिलाओं का अस्पताल और कलेक्ट्री पर हंगामा

कोतवाली थाने के सीआई बलबीर सिंह ने बताया कि जिले के सरोला थाना क्षेत्र के बरेडा गांव निवासी 2 पक्ष जिला अदालत में हत्या के मामले में पेशी पर पहुंचे थे, जहां पर फरियादी पक्ष के लोगों ने आरोपी पक्ष के लोगों पर कड़े व अन्य धारदार वस्तु से जानलेवा हमला कर दिया. इससे कोर्ट परिसर खून ही खून हो गया. हमले में 3 लोग घायल हो गए. इसमें से 2 गंभीर घायलों को जिला एसआरजी अस्पताल में भेजवाया गया है. मामले की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस और डीएसपी अमित कुमार भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने मौका मुआयना कर हमलावरों की तलाश में टीमें रवाना की हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details