झालावाड़.कोरोना वायरस का संक्रमण फिर से रफ्तार पकड़ने लगा है. झालावाड़ में कोरोना वायरस के 23 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा 3 लोगों की कोरोना के चलते मौत भी हुई है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया कि झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए 270 सैंपल लगाए गए थे इनमें 23 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिनमें 11 लोग झालावाड़ शहर के, 6 लोग झालरापाटन के, 4 लोग खानपुर के तथा 1-1 व्यक्ति पिड़ावा और बकानी के रहने वाले हैं. इसके अलावा जिले में कोरोना के चलते 3 लोगों की मौत भी हुई है. मरने वालों में 2 लोग अकलेरा के रहने वाले हैं. ये दोनों मरीज पिछले 2 दिन से एसआरजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थे, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई है.