राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ः कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष पर तीन लोगों ने किया जानलेवा हमला, मामला दर्ज - धारदार हथियार से हमला

झालावाड़ शहर में गुरुवार को नगर परिषद कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष पर तीन लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिसके बाद से उन्हें कोटा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Three people attacked the district president of the employees union, jhalawar news, झालावाड़ न्यूज
कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष पर तीन लोगों ने किया जानलेवा हमला

By

Published : Jan 10, 2020, 10:07 PM IST

झालावाड़.शहर में गुरुवार पुराने विवाद और रंजिश के चलते 3 लोगों ने मिलकर नगरपरिषद कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष रामलाल गोड़ाला पर जानलेवा हमला कर दिया. जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आई है, जिसके बाद उन्हें कोटा अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.

कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष पर तीन लोगों ने किया जानलेवा हमला

बता दें, कि कोतवाली थाने के सीआई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि झालावाड़ निवासी रामलाल गोड़ाला के ऊपर तीन लोगों ने हमला किया है. रामलाल के दिए पर्चा बयान के अनुसार पृथ्वीराज, आशीष और मंगल सिंह से उनकी पुरानी रंजिश चल रही थी और कल उन्होंने रामलाल के भतीजे धनराज के साथ मारपीट की थी, जिसकी रिपोर्ट उसने कोतवाली थाने में दे रखी थी.

पढ़ेंःअलवर: दलित परिवार पर हुए हमले में कार्रवाई की मांग, ज्ञापन सौंपा

ऐसे में गुरुवार को पृथ्वीराज आशीष और मंगल सिंह हथियारों से लैस होकर आए और उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर घायल हो गया. उसे जिला अस्पताल लाया गया जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया, लेकिन सिर में गंभीर चोट आने से उसे कोटा रेफर कर दिया गया है. वहीं सीआई ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details