राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में आकाशीय बिजली का कहर, 3 की मौत...3 झुलसे - Rajasthan Hindi news

झालावाड़ में अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से 1 महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं हादसे में (Lightning in Jhalawar) 3 लोग झुलस गए हैं. जिनका इलाज जारी है.

Lightning in Jhalawar
झालावाड़ में आकाशीय बिजली गिरी

By

Published : Sep 10, 2022, 8:36 PM IST

झालावाड़.जिले में शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग स्थानों पर 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं हादसे (Lightning in Jhalawar) में 3 अन्य लोग घायल हो गए. फ़िलहाल घायलों का इलाज जारी है. मृतकों में 1 महिला और 2 पुरुष शामिल हैं. घर में हुई मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया गया.

झालावाड़ जिले में आकाशीय बिजली का कहर 5 स्थानों, मनोहरथाना क्षेत्र के मनपसर, खानपुर के बाघेर, चुनाबाटी, मुंडेरी, असनावर के गादीया शामिल हैं. जहां आकाशीय बिजली गिरने के कारण 1 महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं 3 अन्य घायल भी हैं. मनोहरथाना के मनपसर गांव में (three died due to Lightning in Jhalawar) राम नरेश गुर्जर पत्नी संतोष खेत पर कृषि कार्य कर रहे थे. इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 32 वर्षीय राम नरेश गुर्जर और उसकी पत्नी संतोष झुलस गए. उन्हें ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया. जहां रामनरेश को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं महिला का उपचार जारी है.

पढ़ें. आकाशीय बिजली गिरने से गर्भवती महिला की मौत

मंडावर क्षेत्र में चूना बाटी के रहने वाले गजेंद्र कुमावत भी हल्की बारिश के दौरान खेत के कामों में लगे हुए थे. इस दौरान आकाशीय बिजली के गिरने से वो घायल हो गया. व्यक्ति को झालावाड़ के एसआरजी हॉस्पिटल झालावाड़ लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसी तरह असनावर क्षेत्र के गादिया मेहर गांव की रहने वाली 45 वर्षीय नंदू भाई की भी आकाशीय बिजली गिरने से मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details