डग (झालावाड़). विधानसभा क्षेत्र में सांसद दुष्यंत सिंह अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान सोमवार को उन्हैल नागेश्वर जैन मंदिर पहुंचे है. इस दौरान उन्होंने भगवान नागेश्वर पार्श्वनाथ के दर्शन किए. साथ ही उन्होंने धर्मशाला में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं को सुना. इस दौरान किसानों ने सड़क, पानी, बिजली की समस्याओं से सांसद को अवगत कराया है.
सांसद दुष्यंत सिंह का तीन दिवसीय दौरा इस बीच दुष्यंत ने कहा कि बिजली विभाग के कर्मचारियों से उनकी बैठक हो गई है. किसानों के वीसीआर नहीं भरे जाएंगे. साथ ही पूर्व में भरे गए वीसीआर का सेटलमेंट 25 प्रतिशत राशि जमा कराने पर कर दिया जाएगा. सांसद ने कहा कि जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में फसल खराबी का पैसा सैंकड़ों किसानों को बीमा कंपनी ने नहीं दिया था. वे दिल्ली और जयपुर में उच्च अधिकारियों से बात कर किसानों के खातों में बीमा की राशि जमा करवाई.
उन्होंने लोगों को कहा कि कोरोना महामारी से डरने की जरूरत नहीं है. सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग कर बीमारी पर काबू पाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि डग विधानसभा के लोगों ने महामारी में लॉकडाउन का पालन कर बीमारी को नहीं आने दिया है. इसके बाद सांसद चोमेला के लिए रवाना हो गए. जहां सत्यनारायण धर्मशाला में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इसके बाद सांसद दुष्यंत सिंह डग पहुंचे.
यह भी पढ़ें-प्रदेश में टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, एक दिन में 934 नए मामले, कुल पॉजिटिव का आंकड़ा पहुंचा 29,434 पर
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजय जैन ताऊ, विधायक कालूराम मेघवाल, पूर्व विधायक नरेंद्र नागर, मान सिंह चौहान, डग उप प्रधान नरेंद्र कोठारी, चौमहला भाजपा मंडल अध्यक्ष गौतम जैन, उन्हैल मंडल अध्यक्ष सुल्तान सिंह, मंडल महामंत्री शिव सिंह चौहान आदि मौजूद रहे. वहीं, नागेश्वर तीर्थ के सहासचिव धर्मचंद जैन द्वारा सांसद का शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया है.