झालावाड़.राज्य सरकार द्वारा 26 अक्टूबर से 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान चलाया जाएगा. ऐसे में झालावाड़ में 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान के लिए जिला स्तर पर जिला कलेक्टर एवं उपखण्ड स्तर पर उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में कमेटियों का गठन किया गया है. इसके साथ ही मिलावटखोरों की सूचना देने वाले को 51 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा.
वहीं, सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी. संभागीय आयुक्त कोटा कैलाश चन्द मीणा ने बताया कि त्योहारी सीजन में दूध, दही, मावा, पनीर, आटा, बेसन, खाद्य तेल, घी, सूखे मेवे, मसालों, बाट एवं माप में बड़े स्तर पर मिलावट देखने को मिलती है. इसको लेकर कई समस्याएं भी देखने को मिलती है.