डिग (झालावाड़).मिश्रौली कस्बे में रात को दो मकानों में बदमाश दीवार फांद कर और लोहे की जाली काटकर अंदर घुस गए. इस बीच चोरों ने दोनों मकानों से करीब 35 लाख रुपए के जेवर और नगद रुपए लेकर फरार हो गए. चोरी के वक्त दोनों मकानों में परिजन अंदर ही सो रहे थे, जब सुबह उठे तो चोरी की वारदात का पता चला.
वहीं भवानीमंडी डीएसपी गोपीचंद मीणा ने बताया कि मिश्रौली कस्बे में स्थानीय निवासी प्रेमचंद गंगवाल और खिलाड़ी लाल जोशी दोनों के मकान पास-पास है. दोनों के मकान की एक ही दीवार है. मध्य रात्रि को बदमाश दीवार फांद कर अंदर घुसे और खिड़की पर लगी लोहे की जाली काटकर कमरे में प्रवेश किया. इसके बाद नगदी सोना चांदी और जेवर चुराकर फरार हो गए. मकान में जब बदमाश चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे तब परिजन अन्य कमरों में सो रहे थे.
मकान मालिक प्रेमचंद गंगवाल ने रिपोर्ट देकर बताया कि उनके दामाद के 14 लाख रुपए उनके पास रखे हुए थे. जिसे बदमाश तिजोरी सहित चुरा ले गए. तिजोरी का वजन भी कम से कम डेढ़ क्विंटल है. वहीं पड़ोसी मकान मालिक खिलाड़ी लाल जोशी ने बताया कि उसके घर में भी बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है और 200 ग्राम सोना डेढ़ किलो चांदी और 4 लाख रुपए नगदी चुरा ले गए हैं. दोनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया है.