झालावाड़. सदर थाना क्षेत्र के रलायती गांव में चोरी की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस के जवान पर आरोपी ने धारदार वस्तु से हमला कर दिया. जिससे पुलिस जवान घायल हो गया. आरोपी ने घायल जवान नवल की एक उंगली भी दांतों से चबा ली. जिसके बाद घायल जवान को झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
आरोपी को पकड़ने गए पुलिस जवान की चोर ने उंगली चबाई, अस्पताल में भर्ती - झालावाड़ हिंदी न्यूज
झालावाड़ में चोरी के आरोपी को पकड़ने गए पुलिस के जवान की आरोपी ने उंगली चबा ली. साथ ही उसपर धारदार हथियार से हमला कर दिया. पुलिस जवान को एसआरजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
सदर थाना पुलिस के जवान नवल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि रलायती गांव में एक ट्रक चोरी हो गया है. इस पर सदर पुलिस सूचना पर मौके पर गई. इस दौरान उन्होंने आरोपी को पकड़ लिया गया था लेकिन तभी आरोपी ने पुलिस के जवान की उंगली चबा ली. साथ ही आरोपी ने जवान पर धारदार वस्तु से गर्दन पर हमला कर दिया. जिससे वो घायल हो गया. ऐसे में घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. वहीं पुलिस की टीम ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.