मनोहरथाना (झालावाड़): जिले के कामखेड़ा थाना क्षेत्र में ट्रांसफॉर्मर चोरों ने बिजली महकमे की नाक में दम कर रखा है. हालत ये है कि तीन माह में ही चोरों ने 8 से 10 ट्रांसफॉर्मर चोरी कर लिए हैं. अजीब बात ये है कि चोर ट्रांसफॉर्मर की क्वाइल और तेल चुराकर ले जाते हैं, जबकि ट्रांसफॉर्मर का खाली खोखा मौके पर ही छोड़ कर चले जाते हैं. बड़ी बात है कि इस संबंध में बिजली विभाग ने अब तक इन चोरी के मामलों की एफआईआर भी संबंधित थानों में दर्ज करवाई है. लेकिन अब तक एक भी चोरी का खुलासा नहीं हो पाया है.
विद्युत विभाग का मानना है कि यह किसी एक का काम नहीं है. पूरा का पूरा गिरोह चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है. माना जा रहा है अभी खेतों में सीजन नहीं होने के कारण अधिकतर चोरियां खेतों, ढाणियों के आस-पास लगे ट्रांसफॉर्मरों की हो रही है. ऐसे में ट्रांसफॉर्मर चोरी की घटनाओं से जहां किसान और आमजन परेशान होते हैं वहीं बिजली विभाग को करोड़ों रुपए का नुकसान झेलना पड़ रहा है.सूत्रों के मुताबिक चोर इतने शातिर होते हैं कि ट्रांसफॉर्मर से तांबे की क्वाइल और तेल चुराते हैं और तांबे की यह क्वाइल बर्तनों आदि की दुकानों पर बेचने का काम करते हैं.