राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में ट्रांसफॉर्मर चोरों का आंतक, पुलिस ने दबिश देकर जब्त किए चोरी के कई सामान - Theft of power transformers in Jhalawar

झालावाड़ में ट्रांसफॉर्मर चोरों ने बिजली महकमे की नाक में दम कर रखा है. हालत ये है कि तीन माह में ही चोरों ने 8 से 10 ट्रांसफॉर्मर चोरी कर लिए हैं. बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने कई जगहों पर दबिश दी. जहां से भारी मात्रा में ट्रांसफार्मर कॉपर और ऑयल बरामद किए गए.

Theft of power transformers in Jhalawar
झालावाड़ में बिजली ट्रांसफॉर्मर की चोरी

By

Published : Oct 24, 2020, 8:10 AM IST

Updated : Oct 24, 2020, 8:41 AM IST

मनोहरथाना (झालावाड़): जिले के कामखेड़ा थाना क्षेत्र में ट्रांसफॉर्मर चोरों ने बिजली महकमे की नाक में दम कर रखा है. हालत ये है कि तीन माह में ही चोरों ने 8 से 10 ट्रांसफॉर्मर चोरी कर लिए हैं. अजीब बात ये है कि चोर ट्रांसफॉर्मर की क्वाइल और तेल चुराकर ले जाते हैं, जबकि ट्रांसफॉर्मर का खाली खोखा मौके पर ही छोड़ कर चले जाते हैं. बड़ी बात है कि इस संबंध में बिजली विभाग ने अब तक इन चोरी के मामलों की एफआईआर भी संबंधित थानों में दर्ज करवाई है. लेकिन अब तक एक भी चोरी का खुलासा नहीं हो पाया है.

झालावाड़ में बिजली ट्रांसफॉर्मर की चोरी

विद्युत विभाग का मानना है कि यह किसी एक का काम नहीं है. पूरा का पूरा गिरोह चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है. माना जा रहा है अभी खेतों में सीजन नहीं होने के कारण अधिकतर चोरियां खेतों, ढाणियों के आस-पास लगे ट्रांसफॉर्मरों की हो रही है. ऐसे में ट्रांसफॉर्मर चोरी की घटनाओं से जहां किसान और आमजन परेशान होते हैं वहीं बिजली विभाग को करोड़ों रुपए का नुकसान झेलना पड़ रहा है.सूत्रों के मुताबिक चोर इतने शातिर होते हैं कि ट्रांसफॉर्मर से तांबे की क्वाइल और तेल चुराते हैं और तांबे की यह क्वाइल बर्तनों आदि की दुकानों पर बेचने का काम करते हैं.

जिला पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग सिद्धू ने बताया कि जेईएन कामखेड़ा में चांदीपुर जेईएन ने एक रिपोर्ट पेश की थी. जिसमें कामखेड़ा थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों के ट्रांसफार्मर चोरी की घटना संबंधित रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. जिसमें बाद एक टीम का गठन किया गया. जिसमें मनोहरथाना डीवाईएसपी रणवीर सिंह सहित कामखेड़ा थाना प्रभारी प्रेम बिहारी, मांगीलाल, अरविंद, पप्पू, हेमराज, जोधराज, सुमेर, परमवीर, चतुर्भुज महिला कॉन्स्टेबल ममता ओम प्रकाश को शामिल किया गया.

पढ़ें:बीकानेर: 4 दिन में तीसरी बार चली गोली, एक व्यक्ति की मौत

मनोहर थाना डीवाईएसपी रणवीर सिंह इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कामखेड़ा थाना पुलिस टीम को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे. जहां आरोपियों के घर से विद्युत विभाग के ट्रांसफार्मर कॉपर और ऑयल बरामद किए गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Last Updated : Oct 24, 2020, 8:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details