राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: तनावपूर्ण माहौल में हुआ युवक का अंतिम संस्कार, 1 जुलाई को हुआ था जानलेवा हमला - झालावाड़ में युवक पर हमला

झालवाड़ में 1 जुलाई को कृष्णा नामक युवक पर जानलेवा हमला हुआ था जिसकी मंगलवार को मौत हो गई. युवक के मौत के बाद से ही कस्बे में तनावपूर्ण माहौल हो गया. बुधवार को युवक का भारी पुलिस सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार किया गया.

झालावाड़ में युवक की हत्या, Youth murdered in Jhalawar
जानलेवा हमले में घायल युवक का हुआ अंतिम संस्कार

By

Published : Jul 7, 2021, 5:56 PM IST

Updated : Jul 7, 2021, 8:29 PM IST

झालावाड़. कोतवाली थाना क्षेत्र के गुढा गांवडी में गत 1 जुलाई को आपसी रंजिश में झालरापाटन के युवक के साथ बुरी तरह से मारपीट की गई थी. जिसके बाद घायल युवक कृष्णा ने इलाज के दौरान मंगलवार को जयपुर में दम तोड़ दिया.

पढ़ेंःAnti National गतिविधि मामला..2015 के बाद से लगातार सक्रिय था असरूद्दीन, जांच पड़ताल के लिए SIT का गठन

बुधवार को मृतक के शव को भारी पुलिस सुरक्षा के बीच झालरापाटन लाया गया और पुलिस जाब्ते की मौजूदगी में ही उसका अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान मृत युवक कृष्णा हरिजन की शव यात्रा में हजारों लोग उमड़ पड़े.

जानलेवा हमले में घायल युवक का हुआ अंतिम संस्कार

झालरापाटन शहर में भारी पुलिस जाप्ता भी तैनात किया गया था. घटना के विरोध में कुछ संगठनों के आह्वान पर झालरापाटन शहर और खानपुर कस्बा पूरी तरह से बंद रहा. बता दें कि सारे मामले में हत्या के आरोपियों ने हमले के दौरान वीडियो भी बनाया था. जिसे बाद में दहशत फैलाने के लिए वायरल भी कर दिया था.

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हमले के नामजद सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. बुधवार को पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा और एस पी समेत आला पुलिस अधिकारी और भारी पुलिस बल झालरापाटन में तैनात रहा.

कुछ दिन पहले झालरापाटन कस्बे में सागर कुरेशी नामक एक युवक पर एक गुट के युवकों ने आपसी रंजिश में तलवार से हमला कर घायल कर दिया था. उसके बाद से ही दोनों गुटों में तनातनी चल रही थी. इसी मामले में कुछ दिन बाद ही सागर कुरेशी के गुट ने दूसरे पक्ष के युवक कृष्णा हरिजन पर झालरापाटन से झालावाड़ आते समय जानलेवा हमला कर दिया था. हमले के दौरान करीब 6 से अधिक बदमाशों ने युवक कृष्णा पर लाठी-डंडों और सरियों से हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया था.

जिसके बाद उसे झालावाड़ के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बाद में कोटा और कोटा से जयपुर रेफर कर दिया गया था. मंगलवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. सारे मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया था. जिसके बाद झालरापाटन में भारी पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया. माहौल बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों पर भी नजर रखी जा रही है.

पढ़ेंःअलवर में SOG की बड़ी कार्रवाई : देश विरोधी गतिविधियों लिप्त युवक गिरफ्तार, पाकिस्तान, बर्मा और ईरान के कई संगठनों से जुड़े तार

इस दौरान बुधवार को मृतक की अंतिम यात्रा में हजारों लोग उमड़ पड़े. इस दौरान एक दो बार माहौल तनावपूर्ण भी हुआ, लेकिन पुलिस ने भीड़ को खदेड़ दिया. फिलहाल पूरे झालरापाटन शहर में माहौल तनावपूर्ण हैं और अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात हैं और ड्रोन से निगरानी की जा रही है. वहीं, घटना के विरोध में कुछ संगठनों के आह्वान पर झालरापाटन और खानपुर कस्बे पूरी तरह बंद रहे.

Last Updated : Jul 7, 2021, 8:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details