झालावाड़.जिले की पिड़ावा पंचायत समिति की हिम्मतगढ़ ग्राम पंचायत के सरपंच के लाखों रुपए का गबन करने का मामला सामने आया है. सरपंच ने ग्राम विकास अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर करते हुए 16 लाख 64 हजार 500 रुपए निकाल लिए. जिसके बाद ग्राम विकास अधिकारी ने रायपुर थाने में सरपंच के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
सरपंच ने धोखे से निकाले साढ़े 16 लाख रुपए ग्राम विकास अधिकारी अमर लाल सेन ने बताया कि हिम्मतगढ़ गांव के सरपंच श्यामलाल मेंहर ने जालसाजी करते हुए धरोनिया पोस्ट ऑफिस से ग्राम पंचायत की चेकबुक प्राप्त कर ली. जिसमें से 4 चैक पर मेरे फर्जी हस्ताक्षर कर 16 लाख 64 हजार 500 रुपए चौहान ट्रेडर्स के नाम जारी करते हुए फर्जी भुगतान उठा लिया.
यह भी पढे़ं- दुकान में लगी आग से फटा सिलेंडर, पूरी दुकान हुई धराशाई
VDO ने बताया कि सरपंच ने सबसे पहले 11 नवम्बर को 3 लाख 30 हजार रुपएका चेक चौहान ट्रेडर्स के नाम से जारी किया. उसके बाद 4 लाख 60 हजार रुपए का चेक फिर 4 लाख 44 हजार 500 रुपए का चेक और आखिर में 4 लाख 30 हजार रुपएका चेक जारी करते हुए कुल 16 लाख 64 हजार 500 रुपए की राशि का गबन फर्जी हस्ताक्षर करते हुए किया.
इसके बाद जब VDO पासबुक में एंट्री करवाने के लिए बैंक में गया तो वहां जाने के बाद उसे मालूम पड़ा कि उसके फर्जी हस्ताक्षर से ग्राम पंचायत के खाते में से चेक चौहान ट्रेडर्स के नाम साढ़े 16 लाख रुपएट्रांसफर किया गया है. ऐसे में ग्राम विकास अधिकारी ने अपने उच्चाधिकारियों को सूचना दी. रायपुर थाना पुलिस का कहना है कि सरपंच के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.