राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खुला कत्ल का राज, प्रेम प्रसंग के कारण हुई थी युवक की हत्या - प्रेम प्रसंग के कारण हुई थी युवक हत्या

झालावाड़ में युवक की निर्मम हत्या मामले का पुलिस (youth killed due to love affair) ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की ओर से बताया गया कि ये हत्या प्रेम प्रसंग के कारण हुई थी.

youth killed due to love affair
youth killed due to love affair

By

Published : Jan 10, 2023, 7:52 PM IST

झालावाड़. जिले के डग थाना क्षेत्र में हुई युवक की निर्मम हत्या (Youth killed due to love affair) मामले का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया है. इस मामले के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. बताया गया कि दोनों आरोपी रिश्ते में भाई हैं. पुलिस की प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा माना जा रहा है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है.

दरअसल, जिले के डग थाना क्षेत्र के सारंगाखेड़ा गांव में युवक की पत्थरों और धारदार हथियारों से वार कर निर्मम हत्या कर दी गई थी. इस मामले की जांच में जुटी पुलिस ने (Secret of murder opened in Jhalawar) महज 24 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया. मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि युवक कुशाल सिंह की हत्या प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर की गई थी.

इसे भी पढ़ें- खुलेआम घूम रहे गैंगरेप के आरोपी, बना रहे राजीनाम का दबाव, नाबालिग ने सुनाई रूह कंपाने वाली कहानी

गौरतलब है कि एक दिन पूर्व ही सोमवार को झालावाड़ जिले के डग थाना क्षेत्र के सारंगाखेड़ा गांव के युवक कुशाल सिंह की धारदार हथियार और पत्थरों से वार कर निर्मम हत्या कर दी गई थी. इस मामले में मृतक के पिता और भाई ने गांव के ही गोपाल सिंह और उसके भाई कुशाल सिंह पर हत्या का आरोप लगाया था. इसके बाद से ही पुलिस की टीम आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही थी. वहीं, मामले को खुद गंगाधर डीएसपी प्रेमकुमार लीड कर रहे थे. ऐसे में पुलिस टीम ने मंगलवार को सफलता हासिल करते हुए हत्या के आरोपी दोनों भाइयों को धर दबोचा. ये पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ था. बताया गया कि मृतक के आरोपी गोपाल सिंह की पत्नी से प्रेम संबंध था. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ में जुटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details