झालावाड़. जिले के डग थाना क्षेत्र में हुई युवक की निर्मम हत्या (Youth killed due to love affair) मामले का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया है. इस मामले के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. बताया गया कि दोनों आरोपी रिश्ते में भाई हैं. पुलिस की प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा माना जा रहा है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है.
दरअसल, जिले के डग थाना क्षेत्र के सारंगाखेड़ा गांव में युवक की पत्थरों और धारदार हथियारों से वार कर निर्मम हत्या कर दी गई थी. इस मामले की जांच में जुटी पुलिस ने (Secret of murder opened in Jhalawar) महज 24 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया. मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि युवक कुशाल सिंह की हत्या प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर की गई थी.