राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: गिन्दौर के लोगों ने समस्याओं को लेकर किया सड़क जाम, आश्वासन के बाद हटे - देवनारायण मंदिर सीकर

झालावाड़ के झालरापाटन क्षेत्र में गिन्दौर निवासियों ने अपनी समस्याओं को लेकर सड़क पर चक्का जाम कर दिया. जाम के बाद प्रशासन ने 2 घंटे तक लोगों को समझाया लेकिन लोग कमल तलाई से अतिक्रमण हटाने और अन्य समस्याओं के समाधान का आश्वासन मिलने के बाद जाम हटाया.

problems in jhalawar  the people of gindore blocked roads  झालावाड़ में गिन्दौर  झालरापाटन  एसडीएम  थानाधिकारी और वन विभाग  देवनारायण मंदिर सीकर  सीकर की खबर
झालावाड़ में लोगों ने किया सड़क जाम

By

Published : Jan 14, 2020, 3:41 PM IST

झालावाड़.झालरापाटन के नजदीकी क्षेत्र गिन्दौर में कई बार शिकायतों के बावजूद कार्रवाई नहीं होने और अपनी मांगों को लेकर परेशान ग्रामीणों ने सड़कों पर चक्का जाम कर दिया और नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया. वहीं बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष सड़कों पर एकत्रित हुए और इसके बाद जाम लगाकर नारेबाजी की. वहीं जाम करीब 2 घंटे तक लगा रहा, इससे रोडवेज बस से लेकर एबुलेंस को अपना रास्ता बदलना पड़ा.

झालावाड़ में लोगों ने किया सड़क जाम

वहीं लोगों ने कमल तलाई के पास मंदिर के रास्ते पर तार बाउंड्री करने और अतिक्रमण हटाने की शिकायत कई दिनों से की जा रही थी. उसके बावजूद भी प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी. वहीं वन विभाग की भूमि पर अस्थाई भंडारे स्थल पर अज्ञात लोगों के द्वारा तोड़फोड़ की गई और देवनारायण मंदिर के सामने कॉलोनी में सीसी रोड स्वीकृत होने के बावजूद नगर पालिका द्वारा कार्य नहीं करवाया जा रहा था.

पढ़ें:पुलिस का Highway किनारे क्राइम पर नकेल, Operation highway के तहत करीब 100 लोग गिरफ्तार

बता दें कि इन सब शिकायतों को लेकर सभी प्रशासनिक अधिकारियों से गुहार लगा चुके थे. लेकिन अधिकारियों की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी, जिसके बाद मंगलवार को सड़कों पर जाम लगाया गया. वहीं मौके पर जाम की सूचना मिलने पर एसडीएम, तहसीलदार, थानाधिकारी और वन विभाग के अधिकारियों ने लोगों को समझाया और उसके बाद ग्रामीण तुरंत कार्रवाई की मांग पर अड़ गए, जिसके बाद प्रशासन ने कमल तलाई का अतिक्रमण तुरंत मौके से हटाया और अस्थाई भंडारे स्थल को उसी स्थान पर बनाने का आश्वासन भी दिया उसके बाद लोगो ने जाम हटाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details