राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में बढ़ा संक्रमितों का आंकड़ा, तीन और लोग आए कोरोना पॉजिटिव, कुल आंकड़ा 45 - झालावाड़ में कोरोना वायरस

झालावाड़ शहर के बाद अब झालरापाटन शहर में भी कोरोना वायरस अपने पांव पसारने लगा हैं. झालरापाटन में बुधवार को 3 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. जिससे पूरे जिले में संक्रमितों की संख्या 45 हो गई हैं.

झालावाड़ में कोरोना वायरस, corona virus in jhalawar
झालावाड़ में बढ़ा संक्रमितों का आंकड़ा

By

Published : May 6, 2020, 9:21 PM IST

झालावाड़. शहर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा हैं. 5 दिन के ठहराव के बाद जहां मंदलवार को एक व्यक्ति पॉजिटिव आया था. वहीं बुधवार को तीन लोग और कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

यह तीनों लोग मंगलवार को पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति के परिवार के सदस्य हैं. ऐसे में झालावाड़ में अब संक्रमितों की संख्या 42 से बढ़कर 45 हो गई हैं. वहीं झालावाड़ शहर के बाद अब झालरापाटन शहर में भी कोरोना वायरस का प्रभाव बढ़ रहा है. जो जिला प्रशासन के लिए बड़ी चिंता का विषय बन गया है.

पढ़ेंःस्पेशल: श्रमिकों की 'घर वापसी' के लिए करीब 17 लाख ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, जानें राज्यवार स्थिति

झालावाड़ जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि प्रथम चरण में 183 सैंपल जांचे गए हैं. जिनमें से तीन लोगों की रिपोर्ट कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाई गई है. यह तीनों लोग मंदलवार को पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति के परिजन हैं.

पढ़ेंःEXCLUSIVE: श्रमिकों को घर पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहा रोडवेज, प्रबंध निदेशक से ETV BHARAT की खास बातचीत

बता दें कि झालावाड़ में अब तक कुल 45 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 38 लोग रिकवर हुए हैं, जबकि 27 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों पर लौट चुके हैं. लेकिन कोरोना वायरस झालावाड़ शहर के बाद अब झालरापाटन शहर में अपने पांव पसारने लगा हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details