झालावाड़.पूरे विश्व में कैंसर भयावह रूप लेता जा रहा है. कैंसर इतनी तेजी से फैल रहा है कि विश्व में हर 8 मिनट में एक व्यक्ति की मौत हो रही है. वहीं, विश्व में कुल होने वाली 6 मौतों में से एक मौत कैंसर की वजह से हो रही है.
ऐसे में विश्व कैंसर दिवस के मौके पर ईटीवी भारत की टीम ने झालावाड़ जिले में कैंसर की स्थिति को पता लगाने का प्रयास किया तो यहां पर भी कैंसर साल दर साल विकराल रूप लेता हुआ नजर आ रहा है. जिले में हर साल कैंसर के सैंकड़ों नए रोगी सामने आ रहे हैं. ऐसे में जिले में कैंसर मरीजों की संख्या 3 हजार से अधिक हो गई है. इनमें से 951 मरीज झालावाड़ के जिला एसआरजी अस्पताल में इलाज ले रहे हैं. वहीं, झालावाड़ में बीते 3 सालों में इस बीमारी से 300 से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है.
पढ़ेंःविश्व कैंसर दिवस: हाड़ौती में हर साल आते हैं Cancer के 40 हजार नए मरीज, मुंह और जबड़े के मामले अधिक
कैंसर के झालावाड़ जिला नोडल अधिकारी डॉ. अशोक नागर ने बताया कि झालावाड़ के जिला एसआरजी अस्पताल में जनवरी 2018 में कैंसर केयर सेंटर की स्थापना की गई थी. ऐसे में 2018 में कैंसर के जिले में 316 मरीज सामने आए तो वहीं, 2019 में कैंसर के कुल 319 नए मरीज सामने आए. वहीं, 2020 में 266 नए मरीज सामने आए. ऐसे में जिला अस्पताल में मरीजों का आंकड़ा 931 पर पहुंच चुका है.
डॉ. नागर ने बताया कि कैंसर में सबसे अधिक मुख के कैंसर के मरीज सामने आ रहे हैं. जिले में बीते 3 सालों में मुंह के कैंसर के 290 मरीज, स्तन कैंसर के 188 मरीज, फेफड़ों के कैंसर के 108 मरीज, ग्रीवा कैंसर के 34 मरीज और अन्य कैंसर के 331 मरीज सामने आए हैं. ऐसे में बीते तीन सालों में झालावाड़ के जिला अस्पताल की ओर से अब तक 2315 कैंसर के मरीजों की कीमोथेरेपी की जा चुकी है.
युवाओं में बढ़ रहा है कैंसरः