झालावाड़.सदर थाना क्षेत्र के कलमंडी खुर्द गांव के समीप जंगल में रविवार को एक अधेड़ का शव लहूलुहान अवस्था में पड़ा मिला है. घटना की सूचना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. हैरत की बात यह रही कि मृतक के हाथ-पांव को उसके ही कपड़ों से बांध दिया गया था. साथ ही शरीर पर गंभीर चोट के निशान देखने को मिले हैं. वहीं, मृतक की पहचान नंदसिंह के रूप में हुई है, जो शनिवार को अपने घर से बकरी चराने के लिए जंगल की ओर गया था, लेकिन घर नहीं लौटा.
घटना की सूचना के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह और डीएसपी बृजमोहन मीणा पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. साथ ही एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड को भी घटनास्थल पर बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए गए हैं. मृतक के बेटे जुझार सिंह ने बताया कि उसके पिता नंदसिंह शनिवार सुबह करीब 10 बजे बकरी चराने के लिए गांव के समीप जंगल की ओर गए हुए थे, लेकिन जब देर शाम तक वो घर नहीं लौटे तो परिजन और ग्रामीणों ने उनकी तलाश शुरू की. इसके बाद घटना से सदर थाना पुलिस को अवगत कराया.