राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Murder in Jhalawar: बकरी चराने गए अधेड़ का शव जंगल में मिला, हत्या की आशंका - dead body of a person found in the forest

झालावाड़ के सदर थाना क्षेत्र स्थित जंगल में बकरी चराने गए एक अधेड़ की लहूलुहान अवस्था में शव बरामद होने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले की जांच (murder of middle aged man in Jhalawar) शुरू कर दी.

Murder in Jhalawar
Murder in Jhalawar

By

Published : Jun 4, 2023, 4:14 PM IST

डीएसपी ब्रजमोहन मीणा

झालावाड़.सदर थाना क्षेत्र के कलमंडी खुर्द गांव के समीप जंगल में रविवार को एक अधेड़ का शव लहूलुहान अवस्था में पड़ा मिला है. घटना की सूचना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. हैरत की बात यह रही कि मृतक के हाथ-पांव को उसके ही कपड़ों से बांध दिया गया था. साथ ही शरीर पर गंभीर चोट के निशान देखने को मिले हैं. वहीं, मृतक की पहचान नंदसिंह के रूप में हुई है, जो शनिवार को अपने घर से बकरी चराने के लिए जंगल की ओर गया था, लेकिन घर नहीं लौटा.

घटना की सूचना के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह और डीएसपी बृजमोहन मीणा पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. साथ ही एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड को भी घटनास्थल पर बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए गए हैं. मृतक के बेटे जुझार सिंह ने बताया कि उसके पिता नंदसिंह शनिवार सुबह करीब 10 बजे बकरी चराने के लिए गांव के समीप जंगल की ओर गए हुए थे, लेकिन जब देर शाम तक वो घर नहीं लौटे तो परिजन और ग्रामीणों ने उनकी तलाश शुरू की. इसके बाद घटना से सदर थाना पुलिस को अवगत कराया.

इसे भी पढ़ें - Bharatpur Crime News : पिता ने कर दी बेरहमी से अपने ही बेटे की हत्या, वजह जानकर चौंक जाएंगे

वहीं, रविवार सुबह लकड़ियां बीनने गई महिलाओं को नंदसिंह का शव जंगल में पड़ा दिखा. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना मृतक के परिजनों व ग्रामीणों को दी. इधर, सूचना पर परिजन जंगल पहुंचे, जहां नंदसिंह का शव लहूलुहान अवस्था में पड़ा था. ग्रामीणों की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह और डीएसपी बृजमोहन मीणा पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद एफएसएल टीम व डॉग स्क्वायड को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए. डीएसपी बृजमोहन मीणा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का जान पड़ रहा है. हो सकता है कि बदमाश बकरियों को चुराने के लिए नंदसिंह की हत्या कर दी होगी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details