झालावाड़.जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में वैश्विक महामारी कोविड-19 के खिलाफ जंग में सबसे अहम भूमिका डॉक्टर्स की है, लेकिन झालावाड़ के डॉक्टर्स को दोहरी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. झालावाड़ में डॉक्टर्स के एकमात्र शिक्षण संस्थान मेडिकल कॉलेज की सड़क पूरी तरह से बीमार हो गई है. ऐसे में यहां पर डॉक्टर्स को न सिर्फ कोरोना से बल्कि खस्ताहाल सड़क से भी जूझना पड़ रहा है.
यहां आने वाले डॉक्टर्स और विद्यार्थियों के लिए वाहन चलाना तो दूर बल्कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. ऐसे में अब बारिश ने विद्यार्थियों की मुसीबत और ज्यादा बढ़ा दी है. सड़क के गड्ढों में विद्यार्थी पहले जैसे-तैसे पैदल तो चल लेते थे, लेकिन अब गड्ढों में पानी भर जाने के कारण यह भी मुश्किल हो गया है. जिसके चलते विद्यार्थियों के लिए कॉलेज के अंदर और बाहर निकलना भी चुनौती भरा काम हो गया है.
पढ़ेंःSpecial : कोरोना की भेंट चढ़ा करौली का ऐतिहासिक गणेश मेला, भक्तों में छाई मायूसी
मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों ने बताया कि कोरोना वायरस का संक्रमण चल रहा है, जिसमें डॉक्टर्स को अधिक साफ-सफाई और केयर की जरूरत होती है, लेकिन हमारी कॉलेज की मुख्य सड़क में गड्ढे ही गड्ढे है. जिनमें अब पानी भर जाने से कीचड़ और गंदगी भी जमा हो गई है. जो डॉक्टर्स और मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए बहुत बड़ी मुसीबत बन गई है.