झालावाड़.जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक किशोर को बकरी चोरी के शक में कुछ युवकों ने रातभर बंदी बनाकर उसकी पिटाई की. इसके अलावा कपड़े फाड़ दिए और सिर के बाल काट कर मुंह पर कालिख पोत दी. बेरहमी से पिटाई के चलते किशोर को झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. वहीं, आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कोतवाली थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
झालावाड़ में किशोर से हैवानियत किशोर ने बताया कि शुक्रवार को देर रात्रि उसके पास रामसिंह का फोन आया. ऐसे में वो उसके घर पर गया तो उसने और उसके दो दोस्तों ने मिलकर बिना कुछ कहे उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. साथ ही छत पर ले जाकर उसके हाथ-पैर बांध दिए.
पढ़ेंःकोटा: झालावाड़ इलाज कराने गई वृद्धा कोरोना पॉजिटिव, SDM ने इलाके में लगाया कर्फ्यू
आरोपियों ने उसके सिर में तवे से वार किया, जिसके चलते किशोर के सिर में गंभीर चोट आई है. इसके अलावा आरोपियों ने कैंची से उसके सिर के बाल काट और कपड़े फाड़ दिए. उसके बाद किशोर के मुंह पर कालिख पोत दी. ऐसे में किशोर की मां रामसिंह के घर पहुंची और बेटे को लेकर आई. जिसके बाद उसे एसआरजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी युवकों ने बकरी चोरी के शक में किशोर से मारपीट की है. इतना ही नहीं, आरोपियों ने किशोर से एक लाख रुपये की मांग भी की है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेने की बात कर रही है.