झालावाड़. दिवाली का त्योहार सिर्फ खुशियां मनाने का दिन नहीं, बल्कि बांटने का भी दिन होता है. इसी उद्देश्य को लेकर झालावाड़ की टीम निवाला 'दिवाली की उमंग, टीम निवाला के संग' अभियान के तहत गरीब और बेसहारा लोगों में रोशनी भरने का प्रयास कर रही है. इस के तहत टीम निवाला दिवाली पर गरीब, बेसहारा और जरूरतमंद लोगों को हैप्पी किट का वितरण कर रही है. जिससे समाज के गरीब तबके के लोग भी दिवाली के त्योहार पर खुशियां मना सकें.
झालावाड़ में गरीब मनाएंगा दिवाली... झालावाड़ की टीम निवाला ने मध्य प्रदेश और कोटा के विभिन्न क्षेत्रों के साथ-साथ झालावाड़ की सभी तहसीलों में जरूरतमंद लोगों को 1600 हैप्पी किट का वितरण किया है. इस हैप्पी किट में परिवारों के लिए वह तमाम सामान हैं जो दिवाली के त्योहार को मनाने में जरूरी होते हैं. इस किट में दीपक, तेल, मोमबत्ती के साथ-साथ खाने के लिए मिठाईयां, नमकीन और अन्य खाद्य सामग्री भी रखी है, जिन्हें पाकर जरूरतमंद परिवारों के बच्चों के चेहरे खिलखिला उठे हैं.
पढ़ेंःअजमेर: इतिहास में पहली बार आयोजित नहीं होगा पुष्कर पशु मेला
झालावाड़ एसपी भी जुड़ी टीम निवाला की पहल से...
टीम निवाला की पहल को देखकर झालावाड़ की जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू भी अपने आप को नहीं रोक पाई और उन्होंने इस मुहिम का हिस्सा बनते हुए शहर की कच्ची बस्ती में हैप्पी किट का वितरण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि टीम निवाला की ये बहुत ही अच्छी पहल है. जिसमें आमजन और युवाओं के सहयोग से जरूरतमंद परिवारों को दिवाली के मौके पर हैप्पी किट बांटा जा रहा है. आज के इस कोरोना जैसे मुश्किल वक्त में समाज को ऐसे अभियानों की जरूरत है, जिससे समाज के हर एक वर्ग का व्यक्ति त्योहार की खुशियां मना सके.
'हैप्पी किट' पाकर खिले बच्चों के चेहरे...
टीम निवाला द्वारा वितरित की गई हैप्पी किट पाकर बेसहारा परिवारों के बच्चों के चेहरे खिल उठे. हैप्पी किट मिलते ही जरूरतमंद लोगों ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते उनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब हो चुकी थी. जिसके कारण दिवाली का त्योहार मनाना भी मुश्किल लग रहा था. ऐसे में टीम निवाला ने उनके बारे में सोचते हुए उन्हें हैप्पी किट बांटे है. जिससे अब वो भी हंसी खुशी दीवाली का त्योहार मना सकेंगे.
पढ़ेंःजोधपुरः ग्राम पंचायत बड़ला नगर में नवनिर्मित कक्षों का विधायक ने किया लोकार्पण
बता दें कि टीम निवाला झालावाड़ में कई वर्षों से जरूरतमंद लोगों के लिए खाने की व्यवस्था करती आ रही है. टीम निवाला के सदस्यों द्वारा शादियों में बचने वाला खाना जो आमतौर पर फेंक दिया जाता है, उस बचे हुए खाने को एकत्रित करके कच्ची बस्तियों में जाकर जरूरतमंद लोगों को निशुल्क रूप से बांटा जाता है. ऐसे में अब टीम निवाला द्वारा गरीब परिवारों को दिवाली के मौके पर हैप्पी किट का वितरण भी किया जा रहा है. टीम निवाला की इस पहल को बहुत से लोगों द्वारा जमकर सराहा जा रहा है.