राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: कोरोना भूत ने किया लोगों को जागरूक, मास्क न पहनने वालों को समझाया

झालावाड़ में कोरोना संक्रमण को लेकर टीम बेसिक्स ने कोरोना भूत बनाकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया. साथ ही कोरोना से बचाव के भी उपाय बताए.

झालावाड़ कोरोना की खबर, Jhalawar corona news
टीम बेसिक्स ने किया कोरोना के प्रति जागरूक

By

Published : Oct 13, 2020, 9:53 PM IST

झालावाड़.जिले में कचरा संग्रहण करने वाली टीम बेसिक्स की ओर से आमजन को स्वच्छता के साथ-साथ कोरोना को लेकर भी जागरूक किया. इस दौरान टीम बेसिक्स ने कोरोना भूत बनाकर बस स्टैंड परिसर और सर्किल पर आमजन को मास्क पहनने सोशल डिस्टेंसिंग और हाथों को सैनिटाइज करते रहने की अपील की.

टीम बेसिक्स के सिटी हेड दिलशाद खान ने बताया कि आमजन की लापरवाही के कारण और जागरूकता के अभाव में झालावाड़ शहर में लगातार कोरोना का संक्रमण फैल रहा है. जिससे कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में शहर में स्वच्छता का ध्यान रखने के साथ-साथ टीम बेसिक्स ने कोरोना को लेकर जन जागरूकता करने का फैसला भी लिया है.

पढ़ेंःझालावाड़: नगर निकाय चुनावों के लिए वार्डों का हुआ आरक्षण, सूची यहां देखें...

इसी के तहत झालावाड़ के बस स्टैंड और सर्किल पर मास्क नहीं पहनने वाले लोगों के साथ समझाइश की. साथ ही जनता को स्वच्छता का ध्यान रखने की अपील भी की गई. इस दौरान आमजन को हमेशा मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने और हाथों को लगातार सैनिटाइज करते रहने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details