राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: शिक्षकों का प्रदर्शन, 4 सूत्रीय मांगों को लेकर जताया विरोध - झालावाड़ में विरोध प्रदर्शन

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत शिक्षकों ने झालावाड़ के मिनी सचिवालय में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान जिले भर के शिक्षकों ने 4 सूत्रीय मांगों को लेकर रैली निकालते हुए प्रदर्शन किया.

Protest by teachers, झालावाड़ न्यूज
शिक्षकों का 4 सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

By

Published : Dec 28, 2019, 11:38 AM IST

झालावाड़. राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के प्रदेशव्यापी आंदोलन के दूसरे चरण में शनिवार को झालावाड़ के मिनी सचिवालय में शिक्षकों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान जिले भर के शिक्षकों ने रैली निकालकर प्रदर्शन किया. शिक्षक बड़ी संख्या में मामा-भांजा चौराहे पर जुटे और वहां से रैली निकालते हुए मिनी सचिवालय पहुंचे. जहां पर उन्होंने 4 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.

शिक्षकों का 4 सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

शिक्षकों का कहना है, कि सरकार द्वारा हमारी मुख्य मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं किए जाने से प्रदेश भर के शिक्षक खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं. सरकार ने पुरानी पेंशन योजना को हटाकर नई पेंशन योजना लागू कर दी. ऐसे में हमारी मांग है, कि पुरानी पेंशन योजना को वापस लागू किया जाए. साथ ही इसके लिए बिठाई गई सामंत कमेटी की सिफारिशें न तो सार्वजनिक की गयी हैं और न ही लागू की गई हैं. ऐसे में सामंत कमेटी की सिफारिशें भी लागू की जाएं.

पढ़ें- बीकानेर में दवा विक्रेताओं ने डॉक्टरों के खिलाफ खोला मोर्चा, दुकानें बंद रख जताया विरोध

सातवें वेतनमान की विसंगतियों को दूर कर केंद्र के समान शिक्षकों को वेतन दिया जाए और केंद्र द्वारा जुलाई महीने में ही महंगाई भत्ता 5 प्रतिशत कर दिया गया, लेकिन शिक्षकों को अबतक भी नहीं दिया गया. ऐसे में कर्मचारियों को 5 प्रतिशत महंगाई भत्ता भी दिया जाए. शिक्षकों का कहना है, कि प्रदर्शन के बावजूद भी अगर हमारी मांगें नहीं मानी गई तो आगे फिर से प्रदर्शन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details