राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ से 38 महिलाओं-बच्चों का अपहरण मामले में 6 गिरफ्तार, 94 की तलाश जारी - Jhalawar news

मध्य प्रदेश के रतलाम के 100 लोगों ने चोरी के शक में राजस्थान की सीमा से लगे गांवों की 38 महिलाओं, किशोरियों और बच्चों का अपहरण कर लिया. पुलिस ने पीछा किया तो भाग गए तो बदमाश भाग गए. पुलिस ने 6 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं बाकी 94 बदमाशों की तलाश जारी है.

Kidnapping from Jhalawar, झालावाड़ न्यूज
झालावाड़ में 38 महिला और बच्चे किडनैप

By

Published : Jan 7, 2021, 3:40 PM IST

झालावाड़/रतलाम. मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के कलसिया गांव से आए करीब 100 लोगों ने चोरी के शक में राजस्थान की सीमा से लगे बामनदेवरियां और हाजड़िया गांव के लोगों पर हमला कर दिया और 38 लोगों का अपहरण कर लिया. इनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं.

झालावाड़ में 38 महिला और बच्चे किडनैपिंग मामला

100 लोगों ने किया 38 लोगों का अपहरण

जानकारी के अनुसार कलसिया गांव के लोगों को शक था कि राजस्थान की सीमा से सटे गांवों के कुछ परिवार उनके गांवों में चोरी करते हैं. इसलिए इन परिवारों के पुरुषों को उठाने ये लोग राजस्थान के बामनदेवरियां और हाजड़िया गांव आए लेकिन जब वे घर पर नहीं मिले तो ये लोग इनके परिवारों की महिलाओं, किशोरियों और बच्चों को उठाकर ले गए. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया.

यह भी पढ़ें.भरतपुर: दिल्ली क्राइम ब्रांच ने ऑनलाइन ठगी करने वाले 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार, लड़कियों की प्रोफाइल बनाकर करता था ब्लैकमेल

6 अपहरणकर्ता गिरफ्तार, 94 की तलाश

पुलिस को पीछा करते देख आरोपी डर गए. महिलाओं, किशोरियों और बच्चों को आलोट थाना क्षेत्र में छोड़कर अपहरणकर्ता फरार हो गए. ज्यादातर आरोपी बस, बाइक और दूसरी गाड़ियों से भाग गए. लेकिन छह आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. बाकी 94 आरोपियों की तलाश जारी है. राजस्थान पुलिस आलोट थाने पहुंची और महिलाओं, किशोरियों और बच्चों को लेकर चली गई.

हथियारों की नोक पर किया अपहरण

पुलिस ने आलोट थाना क्षेत्र के कलसिया निवासी सुरेश सिंह उर्फ सूरजसिंह, बहादुरसिंह, सुरेन्द्रसिंह, महेन्द्रसिंह, गुमानसिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से एक देसी कट्टा, 12 बोर के दो जिंदा कारतूस, एक धारदार हथियार, बाइक, दो लोहे की प्लेटें, चेन और कार बरामद की है. बाकी 94 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए राजस्थान पुलिस ने मध्यप्रदेश पुलिस का सहयोग मांगा है. पुलिस का दावा है कि बाकी 94 आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details